Kolkata Drones Like Object Seen in Sky Suspicion of Espionage Police started investigation अब कोलकाता के आसमान में दिखाई दिए 'ड्रोन', जासूसी की आशंका; पुलिस ने शुरू की जांच, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsKolkata Drones Like Object Seen in Sky Suspicion of Espionage Police started investigation

अब कोलकाता के आसमान में दिखाई दिए 'ड्रोन', जासूसी की आशंका; पुलिस ने शुरू की जांच

एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि कोलकाता के ऊपर ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने इस घटना की सत्यता का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताWed, 21 May 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
अब कोलकाता के आसमान में दिखाई दिए 'ड्रोन', जासूसी की आशंका; पुलिस ने शुरू की जांच

हाल में कोलकाता में रात के समय आसमान में ड्रोन जैसी कई वस्तुएं मंडराती हुई देखी गईं, जिसके बाद पुलिस ने जासूसी की आशंका सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात को हेस्टिंग्स क्षेत्र, विद्यासागर सेतु और मैदान के ऊपर कम से कम आठ से 10 ऐसी संदिग्ध वस्तुएं उड़ती हुई पाई गईं। गायब होने से पहले ये वस्तुएं महानगर के पूर्वी हिस्से में पार्क सर्कस क्षेत्र के ऊपर भी देखी गईं।

राज्य प्रशासन के एक वरिष्ठ नौकरशाह ने बताया कि केंद्र ने भी इस घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि ''कोलकाता के ऊपर ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।'' उन्होंने एक बयान में कहा, ''इस घटना की सत्यता का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।''

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हेस्टिंग्स पुलिस थाने के कर्मियों ने सबसे पहले ड्रोन जैसी नजर आने वाली इन उड़ती हुई वस्तुओं को देखा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''ये ड्रोन जैसी वस्तुएं सोमवार देर रात दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला की दिशा से उड़ती देखी गईं। ड्रोन जैसी ये वस्तुएं हेस्टिंग्स क्षेत्र, सेकंड हुगली ब्रिज (विद्यासागर सेतु) और फोर्ट विलियम (सेना का पूर्वी कमान मुख्यालय) के ऊपर मंडराती दिखीं।''

ये भी पढ़ें:ट्रेनिंग ही नहीं थी, दूसरे देश के ड्रोन हैंडल नहीं कर पाए पाकिस्तानी सैनिक
ये भी पढ़ें:जो पाकिस्तान को हथियार दे, उसे भारत में टेंडर क्यों; MP सरकार पर भड़की कांग्रेस

उन्होंने बताया कि ड्रोन जैसी वस्तुएं गायब होने से पहले महानगर के पूर्वी हिस्से में पार्क सर्कस क्षेत्र के ऊपर भी देखी गईं। उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने पहले ही जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया, ''हम जासूसी की आशंका सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रहे हैं।''

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।