Tea vendor caught selling liquor behind SSP office in Gaya Ji गया जी में SSP ऑफिस के पीछे ही चाय वाला बेच रहा था शराब, छापेमारी के बाद मचा हड़कंप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTea vendor caught selling liquor behind SSP office in Gaya Ji

गया जी में SSP ऑफिस के पीछे ही चाय वाला बेच रहा था शराब, छापेमारी के बाद मचा हड़कंप

गया जी में एसएसपी कार्यालय के पीछे चाय वाला शराब बेचते हुए पकड़ा गया है। उसके घर से बीयर और अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई है। इस छापेमारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, एसएसपी ने एसआईटी गठित की है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, गयाWed, 21 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
गया जी में SSP ऑफिस के पीछे ही चाय वाला बेच रहा था शराब, छापेमारी के बाद मचा हड़कंप

शराबबंदी वाले बिहार के गया जी में एसएसपी ऑफिस के पीछे ही शराब का अवैध कारोबार चल रहा था। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात छापेमारी की, तो हड़कंप मच गया। मौके से लगभग 30 लीटर अंग्रेजी शराब बारामद की गई। बताया जा रहा है कि शराब का अवैध धंधा एसएसपी कार्यालय के ठीक पीछे एक निर्माणाधीन वायरलेस भवन से चल रहा था। वहीं, पास में एक चाय वाला भी शराब बेचता हुआ पाया गया, टीम ने उसके घर से छापेमारी कर शराब और बीयर की बोतलें बरामद की हैं। गया जी के एसएसपी आनंद कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए कि एक चाय दुकानदार के घर में इतनी मात्रा में शराब छुपा कर रखी गई थी। पुलिस ने मौके से चाय दुकानदार की पत्नी अनिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चाय दुकानदार राकेश चौधरी फरार है। शुरुआती पूछताछ में यह पता चला है कि शराब का यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था और इसमें इलाके के कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं इसमें विभाग के कुछ लोगों की मिलीभगत तो नहीं है। एसएसपी आनंद कुमार को जैसी ही इसकी सूचना मिली तो मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया और निर्माणाधीन वायरलेस भवन का निरीक्षण किया। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया, जो पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करेगी।

ये भी पढ़ें:शराबबंदी वाले बिहार में सबसे ज्यादा पियक्कड़ पटना में;2024 में 1.42 लाख गिरफ्तार

एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। यह घटना कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है। खासकर तब जब यह कारोबार पुलिस विभाग की नाक के नीचे चल रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ होगा।

एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वायरलेस भवन के उत्तर दिशा में बाहर निकलने का रास्ता खुला हुआ है, और बगल की बाउंड्री टूटी हुई थी। इससे कोई भी व्यक्ति परिसर में आसानी से आ-जा सकता है। निर्माण सामग्री के भंडारण हेतु बनाए गए कर्कटनुमा कमरे की विधिवत तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मामले की गहनता से जांच करने तथा दोषी व्यक्तियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।