बिरसा हरित ग्राम योजना में आएगी तेजी
धनबाद में बिरसा हरित ग्राम योजना में तेजी लाई जा रही है। जिला प्रशासन ने इमारती और फलदार पौधों की खरीद के लिए व्यवस्था की है। आम, अमरूद, कटहल, नींबू और सहजन के पौधों का वितरण ग्रामीणों में किया जाएगा।...

धनबाद, विशेष संवाददाता। बिरसा हरित ग्राम योजना में और तेजी आएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था कायम की है। अब इमारती पौधे के साथ फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे। इसके लिए अच्छी नस्ल के फलदार पौधे की खरीदारी की जाएगी। नर्सरी से पौधे की खरीदारी होगी। ग्रामीणों के बीच पौधे का वितरण किया जाएगा। आम, अमरूद, कटहल, नींबू व सहजन के पौधे की होगी खरीद: आम, अमरूद, कटहल और सहजन (ड्रम स्टीक) के पौधे की खरीद होगी। नर्सरी से पौधे खरीदे जाएगा। इसके लिए विभाग ने मानक भी तय कर दिया है। नेशनल हार्टिकल्चर से निबंधित नर्सरी से ही पौधे की खरीदारी होगी।
अधिकतर कलम वाले (ग्राफटिंग) पौधे की खरीद की जाएगी। कलम वाले पौधे से कम समय में ही फल आ जाते हैं। बंजर व खाली पड़ी जमीन का होगा इस्तेमाल: बिरसा हरित ग्राम योजना के लिए खाली और बंजर भूमि का इस्तेमाल किया जाएगा। पौधरोपण के लिए ग्रामीणों को विभाग की ओर से पौधे दिए जाएंगे तथा उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। विभाग की ओर से अन्य सहायता भी दी जाएगी। पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी ग्रामीणों की होगी। देखभाल के तरीके विभाग की ओर से बताए जाएंगे। ग्रामीणों की आय बढ़ाना उद्देश्य: बिरसा हरित ग्राम योजना का उद्देश्य ग्रामीणों की आय बढ़ाना और खाली व बंजर पड़ी जमीनों का इस्तेमाल करना है। ग्रामीण पौधे में फल आने पर उसका इस्तेमाल करेंगे। फिर उसे बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे। ग्रामीणों को फल बेचने के लिए बाजार भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।