दिमाग ठंडा लेकिन खून गरम: मोदी
पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर आतंकवाद का एक्सपोर्ट जारी रखेगा तो उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम मोदी ने कहा कि उनका दिमाग ठंडा है, लेकिन खून गरम है। अब उनकी रगों सिंदूर भी बह रहा है।

pm modi
ऑपरेशन सिंदूर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र गुरुवार को पाकिस्तान से सटे राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। यहां से पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ ही पूरी दुनिया को संदेश दिया कि भारत की तरफ उठी हर बुरी नीयत का करारा जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना के शौर्य को याद करते हुए कहा कि आंतकियों ने 22 अप्रैल को बहनों का सिंदूर मिटाया था, हमारी सेना ने 22 मिनट में ही उनको मिट्टी में मिला दिया है।
'दुनिया ने देखा, सिंदूर जब बारूद बन जाता है तो क्या होता है'
सीमा पर पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब उनके साथ ना कोई व्यापार होगा और ना उनके साथ कोई बात होगी। अब बात होगी तो बस पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर होगी।
दिमाग ठंडा लेकिन खून गरम: मोदी
पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर आतंकवाद का एक्सपोर्ट जारी रखेगा तो उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम मोदी ने कहा कि उनका दिमाग ठंडा है, लेकिन खून गरम है। अब उनकी रगों सिंदूर भी बह रहा है।
ICU में पड़ा है पाकिस्तानी एयरबेस:पीएम मोदी
बीकानेर में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के जवानों के शौर्य पर भी बता की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना यहां से कुछ दूर पर स्थित पाकिस्तानी एयरबेस को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान का ये एयरबेस अब आईसीयू में पड़ा हुआ है।
बस PoK पर होगी बात
पाकिस्तान से सटी राजस्थान की सीमा पर ललकारते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब पाकिस्तान के साथ ना ट्रेड होगा ना टॉक, बात होगी तो बस पीओके की होगी। उन्होंने कहा अगर पाकिस्तान आतंकवाद का एक्सपोर्ट जारी रखा तो उसे पाई-पाई के लिए मोहताज होना होगा और भारत के हक का पानी पाकिस्तान को नहीं मिलेगा।
पीएम मोदी ने सुनाई कविता
बीकानेर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले को लेकर पीएम मोदी ने दो लाइन की एक कविता सुनाई। पीएम मोदी ने कहा कि 'पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है'। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी की कविता सुनकर खूब तालियां बजाईं।
आतंकवाद और आतंकवाद परस्त सरकार को अलग-अलग नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद और आतंकवाद परस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे। उन्होंने पाकिस्तान का यह खेल अब नहीं चलेगा।
पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया
आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे।
सिंदूर जब बारूद बनता है तो नतीजा क्या होता है: मोदी
बीकानेर में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर और सेना पर बात रखी। उन्होंने कहा कि दुनिया ने और देश के दुश्मनो ने भी देख लिया कि जब सिंदूर जब बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। आज आपके आशीर्वाद से, सेना के शौर्य से उस प्रण पर खरे उतरे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिये।
बीकानेर में क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इन विकास कार्यों को देखकर पूरी दुनिया हैरान है। उन्होंने कहा उत्तर में चेनाब रिवर और पश्चिम भारत में मुंबई में समंदर पर बना अटल सेतु नजर आएगा और दक्षिण में पंबन ब्रिज नजर आएगा। उन्होंने कहा कि आज भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अमृत भारत ट्रेनें, नमो भारत ट्रेनें देश की नई प्रगति और गति की दर्शाती हैं। उन्होंने बताया कि देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है।
बीते 11 सालों में सैकड़ों रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि 34 हजार किलोमीटर से ज्यादा के रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं और मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग इतिहास बन चुकी है, वो खत्म हो चुकी है। पीएम मोदी ने मालगाड़ियों के लिए अलग से बिछाए जा रहे फ्रेट कॉरीडोर पर भी बता की।
प्रधानमंत्री मोदी ने झुककर पलाना की सुमित्रा देवी को किया प्रणाम
बीकानेर से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित पलाना गांव में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सुमित्रा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथों से बनाया गया बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया। जब सुमित्रा भावुक होकर प्रधानमंत्री के चरण स्पर्श करने को झुकीं, तो मोदी ने तुरंत उन्हें रोका और खुद झुककर उन्हें प्रणाम किया। यह दृश्य नारी सम्मान और सादगी की एक मिसाल बन गया। प्रधानमंत्री का यह व्यवहार न केवल सुमित्रा बल्कि पूरे देश की महिलाओं के लिए एक संदेश था--सम्मान एकतरफा नहीं होता, सच्चा सम्मान वही है जो दिल से दिया जाए।
सीएम भजनलाल शर्मा ने भेंट किया चरखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने के लिए स्टेज पर पहुंच गए हैं। यहां राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने उन्हें साफा पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और चरखा भेंट किया।
रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
देशनोक रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पीएम मोदी ने किए करणी माता के दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए। यहां दर्शन करने के बाद पीएम मोदी थोड़ी देर में मंदिर से बाहर निकल आए।
देशनोक पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के देशनोक पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी करणी माता मंदिर का दर्शन करेंगे।
बीकानेर में खुलेगा सौगातो का पिटारा
मानव श्रृंखला के जरिए पीएम का होगा विशेष स्वागत। इसके बाद देशनोक रेलवे स्टोशन का पीएम करेंगें उद्धाटन। कई परियोजनाओं का आज पीएम मोदी लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद पलाना में जनसभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगें। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान की सरहद पर पीएम मोदी पहुंच रहे हैं।
राजस्थान के स्टेशनों का भी उद्घाटन
बीकानेर पहुंचने के बाद पीएम मोदी राजस्थान के स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे। यहां के शेखावाटी रेलवे स्टेशन का PM नरेंद्र मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत फतेहपुर रेलवे स्टेशन का हुआ है पुनर्विकास, कार्यक्रम में रेलवे के कई अधिकारी जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। करीब 16 करोड़ रुपए की लागत पुनर्विकास हुआ है।
पीएम मोदी नाला एयरबेस पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र बीकानेर के नाल एयरबेस पर पहुंच चुके हैं। यहां उनके स्वागत के लिए बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं। यहां सेना के जवान भी मौजूद हैं।
पाकिस्तान से करीब है नाला एयरबेस
पाकिस्तान में आतंकियों पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी राजस्थान पहुंच रहे हैं। यहां के नाला एयरबेस पर पहुंचकर पीएम मोदी पाकिस्तान और आतंकवाद को कड़ा संदेश दे सकते हैं। यह एयरबेस पाकिस्तानी सीमा के करीब स्थित है।
सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे स्वागत
पीएम मोदी वायुसेना के स्पेशल विमान से गुरुवार सुबह बीकानेर पहुंचेंगे। इस दौरान वो नाला एयरबेस पर लैंड करेंगे। यहां उनके स्वागत के लिए सीएम भजनलाल शर्मा, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी के बीकानेर दौरे का शेड्यूल
पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत गुरुवार सुबाह 11 बजे से होगी। इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले बीकानेर के देशनोक स्थित करणी माता मंदिर पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह बीकानेर के नाला एयरबेस पहुंचेंगे। पहुंचने के बाद पीएम मोदा का दौरा 11 बजे से शुरू होगा। सबसे पहले पीएम मोदी बीकानेर की प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद बीकानेर के देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। यहां से पीएम मोदी बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। देशनोक से ही पीएम मोदी देशभर में बनाए गए लगभग 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान पहुंच रहे हैं। यहां के बीकानेर में पीएम मोदी 26 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण करेंगे। अपने इस दौरे पर पीएम बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान बीकानेर के पलाना में पीएम एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान राज्य के साथ ही कई केंद्रीय भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे।