PM Modi Bikaner Visit: पहले घर में घुसकर किया वार, अब सीधा सीने पर प्रहार; पाकिस्तान सीमा पर पीएम मोदी की ललकार pm modi rajasthan visit bikaner palana rally karni temple live updates - rajasthan news
Hindi Newsराजस्थानPM Modi Bikaner Visit: पहले घर में घुसकर किया वार, अब सीधा सीने पर प्रहार; पाकिस्तान सीमा पर पीएम मोदी की ललकार

PM Modi Bikaner Visit: पहले घर में घुसकर किया वार, अब सीधा सीने पर प्रहार; पाकिस्तान सीमा पर पीएम मोदी की ललकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान पहुंचे। पाकिस्तान से सटी सीमा पर पाकिस्तान और पूरी दुनिया को मोदी ने संदेश दिया कि भारत किसी के सामने झुकेगा नहीं। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई।

PM Modi Bikaner Visit: पहले घर में घुसकर किया वार, अब सीधा सीने पर प्रहार; पाकिस्तान सीमा पर पीएम मोदी की ललकार

pm modi

Mohammad Azam| लाइव हिन्दुस्तान | Thu, 22 May 2025 01:02 PM
हमें फॉलो करें

ऑपरेशन सिंदूर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र गुरुवार को पाकिस्तान से सटे राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। यहां से पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ ही पूरी दुनिया को संदेश दिया कि भारत की तरफ उठी हर बुरी नीयत का करारा जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना के शौर्य को याद करते हुए कहा कि आंतकियों ने 22 अप्रैल को बहनों का सिंदूर मिटाया था, हमारी सेना ने 22 मिनट में ही उनको मिट्टी में मिला दिया है।

'दुनिया ने देखा, सिंदूर जब बारूद बन जाता है तो क्या होता है'

सीमा पर पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब उनके साथ ना कोई व्यापार होगा और ना उनके साथ कोई बात होगी। अब बात होगी तो बस पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर होगी।

22 May 2025, 12:53:52 PM IST

दिमाग ठंडा लेकिन खून गरम: मोदी

पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर आतंकवाद का एक्सपोर्ट जारी रखेगा तो उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम मोदी ने कहा कि उनका दिमाग ठंडा है, लेकिन खून गरम है। अब उनकी रगों सिंदूर भी बह रहा है।

22 May 2025, 12:49:44 PM IST

ICU में पड़ा है पाकिस्तानी एयरबेस:पीएम मोदी

बीकानेर में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के जवानों के शौर्य पर भी बता की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना यहां से कुछ दूर पर स्थित पाकिस्तानी एयरबेस को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान का ये एयरबेस अब आईसीयू में पड़ा हुआ है।

22 May 2025, 12:47:12 PM IST

बस PoK पर होगी बात

पाकिस्तान से सटी राजस्थान की सीमा पर ललकारते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब पाकिस्तान के साथ ना ट्रेड होगा ना टॉक, बात होगी तो बस पीओके की होगी। उन्होंने कहा अगर पाकिस्तान आतंकवाद का एक्सपोर्ट जारी रखा तो उसे पाई-पाई के लिए मोहताज होना होगा और भारत के हक का पानी पाकिस्तान को नहीं मिलेगा।

22 May 2025, 12:44:35 PM IST

पीएम मोदी ने सुनाई कविता

बीकानेर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले को लेकर पीएम मोदी ने दो लाइन की एक कविता सुनाई। पीएम मोदी ने कहा कि 'पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है'। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी की कविता सुनकर खूब तालियां बजाईं।

22 May 2025, 12:40:11 PM IST

आतंकवाद और आतंकवाद परस्त सरकार को अलग-अलग नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद और आतंकवाद परस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे। उन्होंने पाकिस्तान का यह खेल अब नहीं चलेगा।

22 May 2025, 12:38:30 PM IST

पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया

आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे।

22 May 2025, 12:30:40 PM IST

सिंदूर जब बारूद बनता है तो नतीजा क्या होता है: मोदी

बीकानेर में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर और सेना पर बात रखी। उन्होंने कहा कि दुनिया ने और देश के दुश्मनो ने भी देख लिया कि जब सिंदूर जब बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। आज आपके आशीर्वाद से, सेना के शौर्य से उस प्रण पर खरे उतरे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिये।

22 May 2025, 12:38:30 PM IST

बीकानेर में क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इन विकास कार्यों को देखकर पूरी दुनिया हैरान है। उन्होंने कहा उत्तर में चेनाब रिवर और पश्चिम भारत में मुंबई में समंदर पर बना अटल सेतु नजर आएगा और दक्षिण में पंबन ब्रिज नजर आएगा। उन्होंने कहा कि आज भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अमृत भारत ट्रेनें, नमो भारत ट्रेनें देश की नई प्रगति और गति की दर्शाती हैं। उन्होंने बताया कि देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है।

बीते 11 सालों में सैकड़ों रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि 34 हजार किलोमीटर से ज्यादा के रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं और मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग इतिहास बन चुकी है, वो खत्म हो चुकी है। पीएम मोदी ने मालगाड़ियों के लिए अलग से बिछाए जा रहे फ्रेट कॉरीडोर पर भी बता की।

22 May 2025, 11:53:49 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने झुककर पलाना की सुमित्रा देवी को किया प्रणाम

बीकानेर से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित पलाना गांव में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सुमित्रा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथों से बनाया गया बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया। जब सुमित्रा भावुक होकर प्रधानमंत्री के चरण स्पर्श करने को झुकीं, तो मोदी ने तुरंत उन्हें रोका और खुद झुककर उन्हें प्रणाम किया। यह दृश्य नारी सम्मान और सादगी की एक मिसाल बन गया। प्रधानमंत्री का यह व्यवहार न केवल सुमित्रा बल्कि पूरे देश की महिलाओं के लिए एक संदेश था--सम्मान एकतरफा नहीं होता, सच्चा सम्मान वही है जो दिल से दिया जाए।

22 May 2025, 11:32:20 AM IST

सीएम भजनलाल शर्मा ने भेंट किया चरखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने के लिए स्टेज पर पहुंच गए हैं। यहां राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने उन्हें साफा पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और चरखा भेंट किया।

22 May 2025, 11:15:28 AM IST

रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

देशनोक रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

22 May 2025, 11:08:22 AM IST

पीएम मोदी ने किए करणी माता के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए। यहां दर्शन करने के बाद पीएम मोदी थोड़ी देर में मंदिर से बाहर निकल आए।

22 May 2025, 11:08:22 AM IST

देशनोक पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के देशनोक पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी करणी माता मंदिर का दर्शन करेंगे।

22 May 2025, 10:51:04 AM IST

बीकानेर में खुलेगा सौगातो का पिटारा

मानव श्रृंखला के जरिए पीएम का होगा विशेष स्वागत। इसके बाद देशनोक रेलवे स्टोशन का पीएम करेंगें उद्धाटन। कई परियोजनाओं का आज पीएम मोदी लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद पलाना में जनसभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगें। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान की सरहद पर पीएम मोदी पहुंच रहे हैं।

22 May 2025, 10:20:37 AM IST

राजस्थान के स्टेशनों का भी उद्घाटन

बीकानेर पहुंचने के बाद पीएम मोदी राजस्थान के स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे। यहां के शेखावाटी रेलवे स्टेशन का PM नरेंद्र मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत फतेहपुर रेलवे स्टेशन का हुआ है पुनर्विकास, कार्यक्रम में रेलवे के कई अधिकारी जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। करीब 16 करोड़ रुपए की लागत पुनर्विकास हुआ है।

22 May 2025, 10:10:00 AM IST

पीएम मोदी नाला एयरबेस पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र बीकानेर के नाल एयरबेस पर पहुंच चुके हैं। यहां उनके स्वागत के लिए बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं। यहां सेना के जवान भी मौजूद हैं।

22 May 2025, 10:02:45 AM IST

पाकिस्तान से करीब है नाला एयरबेस

पाकिस्तान में आतंकियों पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी राजस्थान पहुंच रहे हैं। यहां के नाला एयरबेस पर पहुंचकर पीएम मोदी पाकिस्तान और आतंकवाद को कड़ा संदेश दे सकते हैं। यह एयरबेस पाकिस्तानी सीमा के करीब स्थित है।

22 May 2025, 10:11:01 AM IST

सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे स्वागत

पीएम मोदी वायुसेना के स्पेशल विमान से गुरुवार सुबह बीकानेर पहुंचेंगे। इस दौरान वो नाला एयरबेस पर लैंड करेंगे। यहां उनके स्वागत के लिए सीएम भजनलाल शर्मा, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे।

22 May 2025, 09:30:44 AM IST

पीएम मोदी के बीकानेर दौरे का शेड्यूल

पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत गुरुवार सुबाह 11 बजे से होगी। इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले बीकानेर के देशनोक स्थित करणी माता मंदिर पहुंचेंगे।

22 May 2025, 09:30:02 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह बीकानेर के नाला एयरबेस पहुंचेंगे। पहुंचने के बाद पीएम मोदा का दौरा 11 बजे से शुरू होगा। सबसे पहले पीएम मोदी बीकानेर की प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद बीकानेर के देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। यहां से पीएम मोदी बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। देशनोक से ही पीएम मोदी देशभर में बनाए गए लगभग 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान पहुंच रहे हैं। यहां के बीकानेर में पीएम मोदी 26 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण करेंगे। अपने इस दौरे पर पीएम बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान बीकानेर के पलाना में पीएम एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान राज्य के साथ ही कई केंद्रीय भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे।

इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।