जब सिंदूर बारूद बन जाता है; पाकिस्तान पर खूब गरजे पीएम मोदी, कहा- 22 मिनट में ही...
26 हजार करोड़ रुपये की सौगातों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाकिस्तान सीमा के बेहद करीब पीएम मोदी ने हुंकार भरी और आतंकवाद को लेकर पड़ोसी मुल्क पर जमकर गरजे।

26 हजार करोड़ रुपये की सौगातों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाकिस्तान सीमा के बेहद करीब पीएम मोदी ने हुंकार भरी और आतंकवाद को लेकर पड़ोसी मुल्क पर जमकर गरजे। पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकवाद के 9 ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए।
पीए मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘22 अप्रैल को धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना की शौर्य से हम सब उस प्रण पर खड़े उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।’
पीएम ने कहा, ‘22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।’ पीएम मोदी ने कहा कि यह संयोग है कि पांच साल पहले जब बालाकोट में एयरस्ट्राइक हुई थी तो उसके बाद उनकी पहली सभा राजस्थान में सीमा पर हुई थी। वीरभूमि का यह तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है, इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो उसके बाद भी पहली जनसभा वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में हुई।
करणी माता मंदिर में पूजा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर जिले में करणी माता मंदिर में देवी के दर्शन किए। मोदी बीकानेर हवाई अड्डे पर पहुंचे और देशनोक स्थित मंदिर की ओर रवाना हुए। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी थे।
राजस्थान के साथ देश को तोहफे
पीएम मोदी ने रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 26000 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया गया।