Top 10 Hindi Tv Shows Most Buzz May 20 Not Anupama But This Show Is On Number 1 इस हफ्ते के टॉप 10 शो की लिस्ट में अनुपमा को पछाड़ इस शो ने मारी बाजी, बना नंबर 1
Hindi Newsफोटोमनोरंजनइस हफ्ते के टॉप 10 शो की लिस्ट में अनुपमा को पछाड़ इस शो ने मारी बाजी, बना नंबर 1

इस हफ्ते के टॉप 10 शो की लिस्ट में अनुपमा को पछाड़ इस शो ने मारी बाजी, बना नंबर 1

2025 के 20वें हफ्ते के सबसे ज्यादा बज वाले शो की लिस्ट आ गई है। इस लिस्ट में अनुपमा शो हालांकि नंबर 1 पर नहीं है बल्कि दूसरे शो ने नंबर 1 पर बाजी मार ली है। जानें अनुपमा किस नंबर पर है।

Sushmeeta SemwalThu, 22 May 2025 12:40 PM
1/11

टीवी शोज

इस हफ्ते के टॉप 10 शोज की लिस्ट आ गई है। जानें आपका फेवरेट शो इस लिस्ट में किस नंबर पर है।

2/11

ये रिश्ता क्या कहलाता है 

पहले नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने बाजी मार ली है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो को काफी पसंद किया जा रहा है।

3/11

गुम है किसी के प्यार में

दूसरे नंबर पर आता है शो गुम है किसी के प्यार में।

4/11

कुमकुम भाग्य

वहीं तीसरे नंबर पर है कुमकुम भाग्य। प्रणाली राठौड़ को शो में काफी पसंद किया जा रहा है।

5/11

अनुपमा

अनुपमा जो टीआरपी की लिस्ट में नंबर 1 पर रहता है, इस लिस्ट में यह चौथे नंबर पर है।

6/11

लाफ्टर शेफ 2

पांचवें नंबर पर आता है शो लाफ्टर शेफ 2 जिसमें रुबीना दिलैक, भारती सिंह, राहुल वैद्य, कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे समेत कई और भी स्टार्स हैं।

7/11

डोरी 2

छठे नंबर पर आता है शो डोरी 2 जिसमें प्रियांशी यादव और ईशान धवन लीड रोल में थे।

8/11

झनक

इसके बाद सातवें नंबर पर आता है शो झनक जिसमें हिबा नवाब लीड रोल में हैं।

9/11

मन्नत

8वें नंबर पर आता है शो मन्नत। आयशा सिंह और अदनान खान इस शो में लीड रोल में हैं।

10/11

उड़ने की आशा 

9नें नंबर पर आता है शो उड़ने की आशा जिसे शो के शुरुआत से काफी पसंद किया जा रहा है।

11/11

सीआईडी 2

10वें नंबर पर आता है शो सीआईडी 2 जिसमें कुछ दिनों पहले पार्थ समथान की एंट्री हुई है।