इस हफ्ते के टॉप 10 शोज की लिस्ट आ गई है। जानें आपका फेवरेट शो इस लिस्ट में किस नंबर पर है।
पहले नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने बाजी मार ली है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो को काफी पसंद किया जा रहा है।
दूसरे नंबर पर आता है शो गुम है किसी के प्यार में।
वहीं तीसरे नंबर पर है कुमकुम भाग्य। प्रणाली राठौड़ को शो में काफी पसंद किया जा रहा है।
अनुपमा जो टीआरपी की लिस्ट में नंबर 1 पर रहता है, इस लिस्ट में यह चौथे नंबर पर है।
पांचवें नंबर पर आता है शो लाफ्टर शेफ 2 जिसमें रुबीना दिलैक, भारती सिंह, राहुल वैद्य, कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे समेत कई और भी स्टार्स हैं।
छठे नंबर पर आता है शो डोरी 2 जिसमें प्रियांशी यादव और ईशान धवन लीड रोल में थे।
इसके बाद सातवें नंबर पर आता है शो झनक जिसमें हिबा नवाब लीड रोल में हैं।
8वें नंबर पर आता है शो मन्नत। आयशा सिंह और अदनान खान इस शो में लीड रोल में हैं।
9नें नंबर पर आता है शो उड़ने की आशा जिसे शो के शुरुआत से काफी पसंद किया जा रहा है।
10वें नंबर पर आता है शो सीआईडी 2 जिसमें कुछ दिनों पहले पार्थ समथान की एंट्री हुई है।