मेंथा फैक्ट्री में लगी आग में एक मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम
Badaun News - बदायूं के कुड़ा नरसिंहपुर में एक मेंथा फैक्ट्री में सोमवार शाम को भीषण आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम मुनेंद्र है, जबकि उसके दो भाइयों ने भागकर जान बचाई। आग के कारण इलाके में अफरा-तफरी...

बदायूं। जिले के कुड़ा नरसिंहपुर के पास मेंथा फैक्ट्री में सोमवार शाम लगी भीषण आग में एक स्थानीय मजदूर की मौत हो गई है, हालांकि प्रशासन ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इधर मजदूर के दो अन्य भाइयों ने भागकर जान बचाई। मजदूर की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है। जानकारी के मुताबिक मुजरिया थाना क्षेत्र के बिचौला गांव निवासी मुनेंद्र, गजेंद्र, पुष्पेंद्र तीन सगे भाई फैक्ट्री में काम करते थे। रात में मेंथा फैक्ट्री में आग लगने के बाद गजेंद्र और पुष्पेंद्र ने भागकर जान बचा ली। मुनेंद टावर पर था, इसी बीच तेज बबंडर ने टावर ही उखाड़ दिया।
जिससे मुनेंद्र टावर के साथ नीचे आ गिरा और धधकती आग में जिंदा जल गया। इस बीच किसी ने बताया कि मुनेंद्र गंभीर घायल है, इसके बाद उसके भाई गजेंद्र व पुष्पेंद्र रात में उसकी तलाश में उझानी सीएचसी, जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज गये। वहां वह नहीं मिला। मुनेंद्र की मौत के बाद गांव स्थित घर में मातम पसरा हुआ है। हादसे में एक मजदूर की मौत की पुष्टि परिजन कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन अब भी चुप्पी साधे हुए है। वहीं मुजरिया क्षेत्र का एक और मजदूर लापता है, जिसकी तलाश जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज तक की जा रही है। आग से कितनी जान गई और कितना नुकसान हुआ, इसका सही आंकलन अभी बाकी है। एक के बाद एक धमाकों से दहला इलाका मेंथा फैक्ट्री में सोमवार शाम उठी आग की लपटें इतनी विकराल हो गईं कि एक के बाद एक धमाकों ने पूरे इलाके को दहला दिया। आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने आनन-फानन में आसपास के गांव खाली कराए और बदायूं-मेरठ हाईवे पर ट्रैफिक को पूरी तरह रोककर डायवर्जन लागू कर दिया। आग पर काबू पाने के लिए बदायूं ही नहीं, बल्कि बरेली और मुरादाबाद से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं, जो पूरी रात आग से जूझती रहीं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन फैक्ट्री से अब भी धुआं उठ रहा है। हाईड्रोजन टैंक की अफवाह से उझानी में अफरातफरी इसी बीच यह अफवाह फैल गई कि फैक्ट्री में हाइड्रेजन टैंक मौजूद है, जो कभी भी फट सकता है। जिसकी चपेट में उझानी नगर भी आ जायेगा। इस अफवाह ने उस समय आग में घी डालने का काम किया जब फैक्ट्री में मौजूद मेंथा के ड्रम धमाकों के साथ फटने लगे। अफवाह की मार इतनी तेज थी कि उझानी कस्बे में लोगों ने घरों से निकलकर भागना शुरू कर दिया। हालात को बेकाबू होता देख पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को समझाकर हालात काबू में किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।