Woman Found Hanging in Rudrapur Suspected Suicide Investigation Underway संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsWoman Found Hanging in Rudrapur Suspected Suicide Investigation Underway

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी

रुद्रपुर के जगतपुरा में एक महिला प्रियंका सरकार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों के अनुसार, प्रियंका ने गुरुवार दोपहर अपने कमरे में जाने के बाद बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 22 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी

रुद्रपुर, संवाददाता। जगतपुरा में गुरुवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जगतपुरा निवासी 30 वर्षीय प्रियंका सरकार पति अभिजीत और दो बेटियों के साथ अपने मायके में ही रहती थी। परिजनों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर प्रियंका अपने कमरे में चली गई। करीब शाम 4 बजे तक कमरे से बाहर नहीं आने पर उसकी एक बेटी उसे बुलाने गई, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर बेटी ने अपने पिता को बुलाया।

अभिजीत अन्य परिजनों के साथ पहुंचे। इसके बाद दरवाजा तोड़ कर अंदर गए तो प्रियंका चुन्नी के फंदे से लटकी हुई थी। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।