Police Uncover Three Thefts Arrest Two Drug-Addicted Thieves in Kotwali Area तीन चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPolice Uncover Three Thefts Arrest Two Drug-Addicted Thieves in Kotwali Area

तीन चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

Hapur News - पुलिस ने चोरों के कब्जे से 9 हजार रुपये, दो चाकू और पूजा का सामान किया बरामद चाकू और पूजा का सामान किया बरामद पूर्व में भी चोरी के मामले में जा चुके ह

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 23 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
तीन चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर हुई तीन चोरियों का खुलासा कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी कब्जे से 9 हजार रुपये, एक तांबे का बड़ा कलश, दो छोटे कलश, एक लोटा, लोहे की टोटी पीतल, एक बड़ा घंटा, दो चाकू आदि बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात को सूचना मिली कि सिखेड़ा बंबा पर दो चोर चोरी करने की योजना बना रहे है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो दोनों भागने लगे। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी मोहल्ला अशोक नगर निवासी अमन और मोहल्ला गढ़ी निवासी फैजान है।

दोनों ने पूछताछ में बताया कि नशा करने के आदी है। जिसके चलते बंद मकानों और मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते है। पूर्व में मोहल्ला बजरंगपुरी में सर्विस सेंटर, मोहल्ला कृष्ण गंज स्थित मकान और पिलखुवा धौलाना रोड स्थित समाधि मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। फैजान पर चोरी के तीन और अमन पर चोरी, आबकारी समेत अन्य दस मुकदमे दर्ज है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुरुवार को फैजान और अमन को न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।