Unnao Municipality Tax Collection Falls Short Despite Discounts and Online Facilities 15 फीसद छूट पाने के बावजूद गृहकर जमा करने में पीछे रहे शहरीय, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Municipality Tax Collection Falls Short Despite Discounts and Online Facilities

15 फीसद छूट पाने के बावजूद गृहकर जमा करने में पीछे रहे शहरीय

Unnao News - उन्नाव में नगरपालिका टैक्स 15 मई तक लक्ष्य के अनुसार जमा नहीं हो पाया। कई गृहस्वामी दशकों से बकायेदार हैं। 10 प्रतिशत छूट का लाभ भी नहीं ले सके। 1 मई तक केवल 1.60 करोड़ रुपए टैक्स जमा हुआ। ईओ ने टैक्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 23 May 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
15 फीसद छूट पाने के बावजूद गृहकर जमा करने में पीछे रहे शहरीय

उन्नाव, संवाददाता। 15 मई तक लक्ष्य के सापेक्ष पालिका टैक्स नहीं जमा कर पाई है। ईओ की कड़ाई के बाद भी प्रभारी टैक्स अधिकारी बकाया टैक्स लक्ष्य के मुताबिक जमा कराने में पीछे रहे। छूट का लाभ मिला फिर भी गृहस्वामी नहीं पहुँचे। ताज्जुब की बात यह है कि इसमें सैकड़ो गृहस्वामी ऐसे है, जो दशकों से पालिका के बकायेदार है या टैक्स आदायगी पांच सात वर्ष से नही कर रहे है, उन पर भी परिषद के टैक्स अधिकारी मेहरबान है। नगर पालिका क्षेत्र में 48 हजार 379 भवन पंजीकृत हैं। पालिका सर्वे कराकर भवन का कर निर्धारण किया जाता है।

स्व कर की व्यवस्था 2012 में शुरू हुई थी। वहीं 2022 में कर जमा और उसकी जानकारी करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी है। एक अप्रैल से 15 मई तक गृहकर और जलकर जमा करने पर शहर वासियों को 10 फीसदी छूट का लाभ दिया गया। इसके बाद जमा करने पर मकान स्वामी को केवल 10 फीसदी की छूट निर्धारित की गई है। हालांकि इस अवधि में जो लक्ष्य तय किया गया था। उसके सापेक्ष टैक्स बकायेदारों से वसूली नही हो पाई। कई बड़े टैक्स धारकों ने भी रुचि नही दिखाई जिसका नतीजा रहा कि एक मई में सिर्फ 1.60 करोड़ रुपए ही टैक्स जमा हो सका। इस लक्ष्य को पूरा करने में एक कारण शुरुवाती टैक्स जमा करने की रणनीति में लेट लतीफी होना भी है। ईओ कहते है, कि टैक्स जमा करने के लिए अलग अलग चार काउंटर बने है। सम्बंधित प्रभारी कर निर्धारण अधिकारी से जवाब भी लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।