स्कूल गया दसवीं का छात्र संदिग्ध दशा में लापता हुआ
Hapur News - महावीर कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय नितिन 22 मई से लापता है। उसके पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नितिन स्कूल गया था और तभी से वह घर नहीं लौटा। परिवार ने रिश्तेदारों और जान पहचान वालों से भी मदद...

नगर की महावीर कॉलोनी निवासी नितिन (15) पुत्र रवि कुमार 22 मई की सुबह से लापता है। जिसकी सकुशल बरामदगी को लेकर पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रवि कुमार ने बताया कि उसका बेटा नितिन गढ़ नगर की ठंडी सडक़ पर स्थित क्रिस्तु ज्योति कान्वेंट स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता है। 22 मई को अपने भाई अतिन के साथ स्कूल गया था, तभी से वह घर वापस नहीं लौटा है। पिता ने बताया कि उसको रेलवे फाटक पार करते हुए देखा गया है। नितिन की तलाश में परिजनों ने रिश्तेदार समेत जान पहचान वाली जगहों पर काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा है।
परिजनों ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है और सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गी है। स्कूल संबंधित मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटैज खंगाली जा रही है, जल्द सकुशल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। -----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।