आयुष्मान कार्ड के लिए शिविर 26 से
बीहट नगर परिषद में 26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जाएगा। बरौनी बीडीओ ने सभी डीलरों को प्रशिक्षण दिया है। राशन कार्ड धारकों के लिए शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना है।...

बीहट। बरौनी तथा बीहट नगर परिषद के सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों, पंचायत भवन तथा पैक्स कार्यालय परिसर में 26 से 28 मई तक शिविर लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सभी डीलरों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। राशन कार्ड धारी शतप्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।पंचायत जनप्रतिनिधि, पीडीएस डीलर, विकास मित्र, आशा , पैक्स अध्यक्ष तथा पंचायत स्तरीय कर्मियों को लोगों क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर तक लाने में सहयोग की अपील की गई है।
(नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।