गहनता से हो रही चयनित शिक्षकों की पत्रावलियों की पड़ताल
Hathras News - शासन के निर्देश पर कराई गई थी हर जनपद में पड़ताल गहनता से हो रही चयनित की पत्रावलियों की पड़तालगहनता से हो रही चयनित की पत्रावलियों की पड़तालगहनता से

शासन के निर्देश पर कराई गई थी हर जनपद में पड़ताल तीन दिन से बीएसए कार्यालय के लिपिक पड़ताल में थे लगे हाथरस: परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि तक अर्हता पूरी न करने वाले शिक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश पिछले दिनों कोर्ट ने जारी किए। इस आदेश के तहत पिछले तीन दिन से बीएसए कार्यालय में लिपिक पत्रावलियों की गहनता से जांच पड़ताल कर रहे है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी एक भी फर्जी शिक्षक उस भर्ती का नहीं निकला है। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत करीब 663 अभ्यर्थियों को शिक्षक पद पर नौकरी हासिल हुई।
तथ्य छिपाकर पूरे प्रदेश में ऐसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन कर दिए थे। इस मामले के कोर्ट में जाने के बाद सुनवाई हुई,चयनित हुए शिक्षकों ने साइबर कैंफों पर गलत फीडिंग कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से गुहार लगाई। अब सुनवाई के बाद पिछले दिनों 69 हजार भर्ती में तथ्य छिपाकर नौकरी हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की जांच पड़ताल किए जाने के निर्देश जारी किए। तीन दिन वे विभाग के लिपिक पत्रावलियों की जांच पड़ताल गहनता के साथ कर रहे है। तीन दिन बीत जाने के बाद अभी तक किसी भी शिक्षक की पत्रावली गलत नहीं निकली। जांच के लिए कुछ पत्रावलियों की जांच होना शेष है। तभी पता चलेगा कि इस भर्ती में कोई फर्जी शिक्षक है या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।