पत्नी के न आने पर खफा कार चालक ने जहर खाकर की आत्महत्या
Hardoi News - हरदोई में एक युवक ने पत्नी को विदा कराने ससुराल जाने के बाद बिलग्राम चौराहे पर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पत्नी मायके...

हरदोई, संवाददाता। पत्नी को विदा कराने ससुराल गया युवक शुक्रवार को वापस घर आने की बात कह कर निकला। लेकिन उसने बिलग्राम चौराहे पर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे। उसे जिला अस्पताल लाए, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के छिबरामऊ निवासी अंकित 26 वर्ष की 5 वर्ष पहले अरवल थाना क्षेत्र के श्रीमऊ सिया निवासी बबलू की पुत्री अनुराधा के साथ शादी हुई थी। उसके एक पुत्री सृष्टि है। छोटे भाई हिमांशु ने बताया कि मंगलवार को अंकित अपनी ससुराल गया था। वहां से शुक्रवार को वापस घर आ रहा था।
इसी बीच बिलग्राम चौराहे पर उसकी हालत बिगड़ने की सूचना उसे प्राप्त हुई। इससे वह मौके पर पहुंचा। अंकित को लेकर जिला अस्पताल आया। यहां पर डॉक्टर ने जहर की आशंका व्यक्त करते हुए मृत घोषित कर दिया। हिमांशु का आरोप है कि अंकित की पत्नी अनुराधा मायके से नहीं आ रही थी। उसे विदा कराने के लिए गया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर अंकित ने आत्महत्या की है। अंकित बिलग्राम में थी एक डॉक्टर की गाड़ी चलाता था। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पंचनामा भरा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।