Villagers Demand Road and Bridge Construction in Jagai Village Deori जगई गांव में पक्की सड़क व नाला पर पुल नहीं रहने से ग्रामीण परेशान, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVillagers Demand Road and Bridge Construction in Jagai Village Deori

जगई गांव में पक्की सड़क व नाला पर पुल नहीं रहने से ग्रामीण परेशान

देवरी के जगई गांव में आजादी के इतने साल बाद भी संपर्क सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। बरसात में गांव टापू बन जाता है, जिससे बीमार और गर्भवती महिलाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 24 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
जगई गांव में पक्की सड़क व नाला पर पुल नहीं रहने से ग्रामीण परेशान

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के घसकरीडीह पंचायत अंतर्गत जगई गांव तक देश आजादी के इतने साल बाद भी संपर्क सड़क की सुविधा बहाल नहीं हो सकी है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में वार्ड सदस्य दुखन यादव समेत तारणी यादव, कामदेव यादव, धोधो हाजरा, रामविलास हाजरा, टुनटुन हाजरा, किशुन हाजरा, सहदेव हाजरा, चमेली देवी, भगिया देवी, अझोला देवी, काजल देवी, रीना देवी, मीना देवी, दुर्गा देवी आदि लोगों ने शुक्रवार को बताया कि जगई भाया जमुनिया से कोयनडीह मेन रोड तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क एवं धरनीपत्थर नाला पर पुल नहीं है।

जिसके कारण जगई, जमुनिया, टुंडो, बरसौत, हरिरायडीह व कोयनडीह गांव के लोगों को बरसात के मौसम में आवागमन करने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बताया कि बरसात के दिनों में खासकर पूरा जगई गांव टापू बन जाता है। जिससे बीमार पड़े लोगों व गर्भवती महिलाओं को चारपाई के सहारे धरनी पत्थर नाला पार करना पड़ता है। उसके बाद जमुनिया गांव के पास वाहन से अस्पताल तक पहुंचाया जाता है। लोगों ने उपरोक्त गांवों के ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से सड़क व नाला पर पुल बनवाने की मांग की। इस संबंध में घसकरीडीह पंचायत की मुखिया शांति किस्कू ने बताया कि जगई गांव के ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए यहां पक्की सड़क तथा नाला पर पुल निर्माण कराने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।