16वें वित्त आयोग के साथ बैठक को सफल बनाने के लिए छह दलों का गठन
28 से 31 मई तक झारखंड दौरे पर रहेगी आयोग की टीम, तैयारी की समीक्षा को लेकर सोमवार को होगी बैठक

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। 16वें वित्त आयोग की टीम चार दिवसीय दौरे पर बुधवार को झारखंड आएगी। वित्त आयोग का राज्य दौरे का कार्यक्रम 28 से 31 मई तक प्रस्तावित है। आयोग के आगमन से लौटने तक के लिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम के सफल प्रबंधन तथा सुगम तरीके से कार्यों का संचालन के लिए चार आईएएस सहित कुल छह अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न दलों का गठन किया गया है। राज्य सरकार ने इस संदर्भ में कार्यकाल आदेश जारी कर दिया है। चार दिवसीय दौरे में वित्त मंत्री की अध्यक्षता में राजधानी के प्रोजेक्ट भवन में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में राज्य सरकार के प्रतिनिधि विशेष केंद्रीय सहायता के तहत संचालित योजनाओं को आगे भी जारी रखने की मांग करेंगे।
वहीं, आयोग की टीम वित्तीय प्रबंधन की समीक्षा करने के अलावा देखेगी कि सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य में राज्य में क्या काम हुआ है। आयोग केंद्रीय अनुदान तथा सहायता के बारे में जानकारी लेगी कि उनका किस तरह से खर्च किया जा रहा है। वहीं, राज्य सरकार भी आयोग के समक्ष केंद्रीय सहायता के तहत मिलने वाली राशि की भी मांग करेगी। ........................ किन अधिकारियों के नेतृत्व में दलों का गठन जिन अधिकारियों के नेतृत्व में छह दलों का गठन किया गया है, उसमें विशेष सचिव अमित कुमार, राजेश्वरी बी., शशिभूषण मेहरा, अपर सचिव विजय कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव पंकज कुमार सिंह और ओएसडी अविनाश कुमार सिंह का नाम शामिल है। सभी दलों को बैठक की सभी व्यवस्था करने, मेमोरेडम, पीपीटी एवं प्रोग्राम, फूड एरेंजमेंट, फील्ड विजिट आदि की व्यवस्था करने का निर्देश है। साथ ही कहा गया है कि अधिकारी वित्त विभाग के सचिव से समन्वय स्थापित कर सौंपे गए कार्यों को पूरा करेंगे। वहीं, आयोग के दौरे को लेकर सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में बैठक बुलाई गई है। आयोग की टीम देवघर जिले के दौरे पर रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।