Mobile Theft Leads to Fatal Brawl at Wedding in Pipri Village मोबाइल के विवाद में मारपीट, युवक की मौत, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMobile Theft Leads to Fatal Brawl at Wedding in Pipri Village

मोबाइल के विवाद में मारपीट, युवक की मौत

Jaunpur News - बरईपार, हिन्दुस्तान संवाद। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में शुक्रवार की रात

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 25 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल के विवाद में मारपीट, युवक की मौत

बरईपार, हिन्दुस्तान संवाद। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में शुक्रवार की रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में मोबाइल चोरी होने के बाद विवाद हो गया। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी। इससे गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। युवक हैदरपुर गांव से अपनी मौसी के घर शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव का ही निवासी 30 वर्षीय रणजीत विश्वकर्मा अपने मौसी की लड़की की शादी में अपने मित्रों के साथ आया था।

शुक्रवार की रात में जब बराती डांस कर रहे थे। तभी एक बराती की मोबाइल चोरी हो गई। यह बात घरातियों को पता चली तो एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप करने लगे। इसी बात को लेकर घरातियों में ही आपस में मारपीट हो गई। इसी बीच किसी ने लाठी से रणजीत के सिर पर वार कर दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। घायल रणजीत को परिवार के लोग जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर में किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस के अनुसार, मृतक के चाचा राम उजागिर विश्वकर्मा की तहरीर पर मृतक के मौसा के भाई कपूरचंद विश्वकर्मा, लकी विश्वकर्मा, राजन विश्वकर्मा और अशोक विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 11 मई को हुई थी रणजीत की शादी बरईपार। तेजीबजार थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय रणजीत विश्वकर्मा की शादी 11 मई को हुई थी। घर वाले शादी के चार दिन बाद घर फेरी देकर दोंगा भी ला दिए थे। वहीं नयी नवेली दुल्हन का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता राम अजोर विश्वकर्मा घर के बगल एक छोटी सी दुकान खोलकर अपना निजि लकड़ी की दुकान चलाते है। रणजीत तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।