Truck hit the car dragged it for 120 meters tried to trample the whole family in Lucknow road accident ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 120 मीटर तक घसीटा, लखनऊ में हुए हादसे में परिवार को रौंदने की कोशिश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsTruck hit the car dragged it for 120 meters tried to trample the whole family in Lucknow road accident

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 120 मीटर तक घसीटा, लखनऊ में हुए हादसे में परिवार को रौंदने की कोशिश

लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया है। ट्रक ने करीब 120 मीटर तक कार को घसीटा। टक्कर मारते हुए कार सवार परिवार को रौंदने का प्रयास किया। मौके चीख पुकार मच गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 07:36 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 120 मीटर तक घसीटा, लखनऊ में हुए हादसे में परिवार को रौंदने की कोशिश

लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया। बाराबंकी से लखनऊ आ रहे परिवार की कार में गोसाईंगंज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस पर भी ड्राइवर नहीं रुका और दो और बार टक्कर मारते हुए कार सवार परिवार को रौंदने का प्रयास किया। ट्रक ने करीब 120 मीटर तक कार को घसीटा। 15 मिनट तक कार सवार परिवार दहशत में रहा। चीख पुकार सुन कर राहगीर मदद के लिए दौड़े तो ड्राइवर ट्रक छोड़ कर भागने लगा। राहगीरों ने उसे दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

बाराबंकी में कोठी निवासी ठेकेदार आशीष अवस्थी के रिश्तेदार सत्यप्रकाश त्रिपाठी गोसाईंगंज घुसकर में रहते हैं। शुक्रवार को उनका गृह प्रवेश था। इसमें शामिल होने के लिए आशीष मां कुसुमलता, बेटे वीरू, विभू, पत्नी संध्या और छोटे भाई की पत्नी आस्था के साथ कार से लखनऊ आ रहे थे। गोसाईंगंज में सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के पास पीछे चल रहे ट्रक ने कार में टक्कर मारी। आशीष अने कार रोक कर टोका पर ड्राइवर ने अनसुना कर दिया। परिवार साथ होने के कारण आशीष कार लेकर आगे बढ़ गए।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में कचहरी के पास अधिवक्ताओं के बीच हुई फायरिंग, 2 वकीलों को लगी गोली

ट्रक में फंसा कर घसीटी कार

आशीष का आरोप है कि ट्रक ड्राइवर ने हत्या के इरादे से तीन बार कार में टक्कर मारी थी। इसके कारण कार ट्रक के बोनट में फंस गई। करीब 120 मीटर तक ड्राइवर ट्रक को तेज रफ्तार में दौड़ाता रहा। कार सवार परिवार मदद के लिए शोर मचाने लगा। आशीष की पत्नी, मां, बहू और बच्चे घबरा कर रोने लगे। हाईवे पर लगी लोहे की साइड रेलिंग के पास कार टकरा कर रुक गई। इस बीच राहगीर भी मदद के लिए दौड़े, जिन्होंने कार में फंसे परिवार को बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें:ममेरे भाई से अवैध संबंध,शादी के बाद दुल्हन ने किया बड़ा कांड, दूल्हे ने कराई FIR

भीड़ ने ड्राइवर को घेर कर पुलिस को सौंपा

परिवार को रौंदने का प्रयास करने वाले ड्राइवर को भागते वक्त राहगीरों ने घेर कर पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पीटने का प्रयास किया लेकिन आशीष ने ही उन्हें रोक लिया। इस बीच गोसाईंगंज पुलिस भी मौके पर आ गई। इंस्पेक्टर बृजेश ने बताया कि आशीष की तहरीर पर ट्रक ड्राइवर सद्दाम के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |