Cannes Film Festival 2025 Alia Bhatt Look yellow cord skirt Crop Top With white floral scarf आलिया भट्ट पर चढ़ा विदेशी रंग, सुर्ख लाल लिपस्टिक के संग सिर पर स्कार्फ बांध दिखाई अदाएं
Hindi Newsफोटोमनोरंजनआलिया भट्ट पर चढ़ा विदेशी रंग, सुर्ख लाल लिपस्टिक के संग सिर पर स्कार्फ बांध दिखाई अदाएं

आलिया भट्ट पर चढ़ा विदेशी रंग, सुर्ख लाल लिपस्टिक के संग सिर पर स्कार्फ बांध दिखाई अदाएं

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपना धमाकेदार डेब्यू किया है। ऐसे में अब एक्ट्रेस का तीसरा लुक भी सामने आ चुका है।

Priti KushwahaSun, 25 May 2025 02:33 PM
1/8

आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपना धमाकेदार डेब्यू किया है। आलिया के पहले और दूसरे लुक ने हर किसी का दिल जीता। ऐसे में अब एक्ट्रेस का तीसरा लुक भी सामने आ चुका है।

2/8

कान के रेड कारपेट

आलिया ने पहले दिन कान के रेड कारपेट पर बेज कलर के ऑफ शोल्डर मरमेड गाउन के साथ एंट्री ली थी। इस ड्रेस में हर किसी ने आलिया की तारीफ की।

3/8

बिखेरा जलवा

आलिया के दूसरे लुक की बात करें तो उन्होंने नेवी ब्लू शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में अपना जलवा बिखेरा। एक्ट्रेस ने अपने दोनों लुक्स में रेड कारपेट पर जमकर पोज दिए।

4/8

तीसरा लुक आया सामने

ऐसे में अब कान फिल्म फेस्टिवल से आलिया का तीसरा लुक भी सामने आ चुका है, जो बेहद शानदार है।

5/8

विदेशी लुक

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कान  से अपने तीसरे लुक की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उनका विदेशी लुक देखने लायक है।

6/8

येलो कलर की ड्रेस

आलिया ने तीसरे लुक के लिए येलो कलर की ड्रेस को चुना। उन्होंने येलो कलर के क्रॉप टॉप के साथ सेम फैब्रिक की जैकेट कैरी की थी।

7/8

स्क्रिन फिट लॉन्ग स्कर्ट

इसके साथ आलिया ने स्क्रिन फिट लॉन्ग स्कर्ट पहनी है। साथ ही सिर पर सफेद रंग का फ्लोरल प्रिंट वाला स्कार्फ बांधा हुआ है,  जो उनके लुक और भी खूबसूरत बना रहा है।

8/8

काला चश्मा

वहीं, आलिया ने काला चश्मा लगाया है और हाथ में व्हाइट कलर का क्लच लिया था। एक्ट्रेस के लुक की हर तरफ तारीफ हो रही हैं।