सीपीआई कार्यकर्ताओं की बैठक में विचार-विमर्श
सीपीआई कार्यकर्ताओं की बैठक में विचार-विमर्श

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। आगामी 5-6 जुलाई को सीपीआई के कार्यकर्ताओं के जिला सम्मेलन को लेकर पार्टी के स्थानीय अंचल कार्यालय परिसर में रविवार को एक बैठक की गई। बैठक में जिला मंत्री हर्षित यादव, जिला प्रभारी जीतेंद्र कुमार, एटक जिला महासचिव जनार्दन सिंह, किसान सभा के जनार्दन सिंह, अंचल मंत्री कैलाश प्रसाद सिंह, राम शंकर गुप्ता, जगदीश साह, राधे बिंद आदि ने भाग लिया। जिला मंत्री ने बताया कि आगामी 5-6 जुलाई को जिला सम्मेलन है। यह सूर्यगढ़ा में ही होगा। इसके लिए स्वागत समिति भी बनाई गई है और जनार्दन सिंह स्वागताध्यक्ष हैं। जिला प्रभारी, अंचल मंत्री, पूर्व प्राचार्य प्रो. विजयेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य हैं।
जिला सम्मेलन के पूर्व आगामी 25-26 जून को अंचल सम्मेलन भी यहां है। इस तिथि को देखकर शाखाओं का सम्मेलन करना है। इन दोनों सम्मेलनों में जन समस्याओं को उठाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।