Arson Attack on Vehicles in Garud Local Residents Demand Action पार्किंग में खड़ी कार व जीप में अराजक तत्वों ने लगाई आग, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsArson Attack on Vehicles in Garud Local Residents Demand Action

पार्किंग में खड़ी कार व जीप में अराजक तत्वों ने लगाई आग

गरुड़ के चनोली गांव में अराजक तत्वों ने पार्क में खड़ी कार और जीप में आग लगा दी। पीड़ित मनोज सिंह ने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने घटना के लिए कार्रवाई और नुकसान की भरपाई की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 25 May 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
पार्किंग में खड़ी कार व जीप में अराजक तत्वों ने लगाई आग

गरुड़। विकासखंड में इन दिनों अराजक तत्वों का बोलबाला बढ़ गया है। कभी राहगीर के साथ मारपीट तो कभी वाहनों को क्षतिग्रस्त पहुंचाने के मामले बढ़ गए हैं। एक बार फिर अराजक तत्वों ने चनोली गांव में पार्क में खड़ी कार व जीप में आग लगा दी। आग से वाहन जलकर राख हो गए हैं। पीड़ित ने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ तहरीर सौंपी है। चनोली निवासी मनोज सिंह पुत्र मोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह किसी जरूरी काम से घर से बाहर गए हुए थे। उनके वाहन घर के पास बने पार्क में खड़े थे। शनिवार की रात किसी अराजक तत्वों ने उनकी कार को आग लगा दी।

कार पूरी तरह जल गई है। आग की चपेट में आने से जीप भी आधी जली हुई है। उन्होंने पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उनके नुकसान की भरपाई करवाने की भी मांग की है। इधर थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि लिखित तहरीर आने पर ही जांच के बाद कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।