अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किया जागरुकता कार्यक्रम
हजारीबाग में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और डाबर इंडिया लिमिटेड ने एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधी वस्तुएं, सौंदर्य प्रसाधन और आयुर्वेदिक दवाएं वितरित की गईं। जिला...

हजारीबाग विधि प्रतिनिधि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हजारीबाग इकाई ने डाबर इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर रविवार को लोहसिंघना रोड स्थित जिनी एंड जानी प्ले स्कूल में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके तहत डाबर इंडिया लिमिटेड ने अपने सीएसआर गतिविधियों के तहत झारखंड प्रदेश और हजारीबाग के समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रूपेश बिहारी लाला ने लोगों के बीच साफ सफाई, स्वास्थ्य संबंधी पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधन और आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष अरुण प्रभात सिन्हा ने किया। कार्यक्रम की अगुवाई झारखंड प्रदेश प्रमंडल प्रभारी और हजारीबाग के कार्यकारी अध्यक्ष बृज मोहन प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ महासभा के सभी अनुमंडल प्रभारी, सभी उपसमिति के अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के लगभग सभी सदस्यों के साथ स्कूल के छात्र, शिक्षक और कई अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए। सभी ने डाबर इंडिया के उत्पादों का सेवन भी किया। समाज में इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना भी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।