Police Arrest 48 Accused in 24 Hours for Various Crimes Including Alcohol Offenses हत्या, मारपीट, एससी- एसटी व शराब कांड में 48 गिरफ्तार, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Arrest 48 Accused in 24 Hours for Various Crimes Including Alcohol Offenses

हत्या, मारपीट, एससी- एसटी व शराब कांड में 48 गिरफ्तार

- 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार लोगों में शराब बेंचने व पीने के आरोपित हैं शामिल, थाने में प्राथमिकी हुई थी दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 25 May 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
हत्या, मारपीट, एससी- एसटी व शराब कांड में 48 गिरफ्तार

- 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार लोगों में शराब बेंचने व पीने के आरोपित हैं शामिल, थाने में प्राथमिकी हुई थी दर्ज गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि पुलिस ने पूरे जिले में अभियान चलाकर महज 24 घंटे में विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल 48 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में शराब बेचने व पीने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित भी शामिल हैं। एसपी अवधेश दीक्षीत ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की गंभीर धाराओं के आरोपित नगर थाने के इन्द्रवा गांव मोहिबुर उर्फ धनु को गिरफ्तार कर लिया।

इसी बरौली थाने के बखरौर जगदीश गांव में छापेमारी कर कई कांडों के आरोपित राजेन्द्र रावत, चंद्रिका रावत, हरेन्द्र रावत, संतोष रावत व कहला विशुनपुरा गांव से पारस उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। उधर, गोपालपुर थाने के सेमरा गांव के अजीत कुमार उर्फ रामजी, मांझागढ़ के कोईनी के राजु राम, कुदन राम को गिरफ्तार कर लिया। अपराधिक कांडों के आरोपित मांझागढ़ थाने के सिपाह खास गांव के अक्षय कुमार, हत्या के प्रयास कांड के आरोपित उचकागांव के जलाली टोला गांव के टुना साह, भोरे के दिलीप राम, आर्म्स एक्ट में सिधवलिया थाने के बहावार गांव के झापस यादव, हथुआ के मछागर लछीराम गांव के रामेश्वर यादव, फुलवरिया के टड़वाखेम गांव के रामनरेश भगत व हत्या के प्रयास कांड के आरोपित थावे थाने के लक्षवार गांव के सुनिल बांसफोर, ललन बासफोर व मनोज बांसफोर को गिरफ्तार कर लिया। उधर, आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस ने सीवान जिले के मुफ्फसील थाने के खालिसपुर गांव के तारिख शेराज, नगर थाने के कररिया गांव के गोपाल तिवारी, बलिराम यादव, एनडीपीएस एक्ट के आरोपित कुचायकोट के करमैनी मुहब्बत गांव के सरल पांडेय उर्फ धनंजय पांडेय, भोरे के बैकुंठपुर सिसई गांव के अजय कुमार सिंह, देवरिया के खामपार गांव के सूरज यादव, बंतरिया के शैलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इधर, एससी एसटी एक्ट के आरोपित मीरगंज थाने के एकडेंगा गांव के शंभू राम, श्रीपुर के बतरहा गांव के संतोष सिंह, बदरजीमी गांव के मुलर तिवारी, सोनु तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।