Lamp Lighting Ceremony Honors Top ANM Students at Hajji Rashidan Begum Hospital समारोह में एएनएम टॉपर छात्राओं को किया सम्मानित, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsLamp Lighting Ceremony Honors Top ANM Students at Hajji Rashidan Begum Hospital

समारोह में एएनएम टॉपर छात्राओं को किया सम्मानित

Agra News - गनेशपुर स्थित हाजी रशीदन बेगम और हाजी शाहजहां हॉस्पिटल में लैंप लाइटिंग और सेरेमनी आयोजित की गई। इस अवसर पर एएनएम टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें विजयी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 26 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
समारोह में एएनएम टॉपर छात्राओं को किया सम्मानित

क्षेत्र के गनेशपुर स्थित हाजी रशीदन बेगम एंड हाजी शाहजहां हॉस्पिटल में लैंप लाइटिंग और सेरेमनी कार्यक्रम हुआ। इस दौरान एएनएम टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न कराकर परिणाम घोषित किया गया। विजयी छात्राओं को भी अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम राकेश कुमार पटेल, विशिष्ट अतिथि एसडीएम पटियाली प्रदीप कुमार विमल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राकेश कुमार पटेल ने कैंडिल जलाकर किया। साथ ही फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन परिचय से भी अवगत कराया। विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने कालेज की एएनएम प्रथम वर्ष के द्वितीय बैच की टॉपर छात्राओं को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

कालेज के चेयरमैन रिजवान अली ने अतिथियों का मोमेंटो देकर सम्मान किया। कालेज में रंगोली, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता हुई। रंगोली प्रतियोगिता में दिव्या प्रथम, कामिनी द्वितीय, खुशबू तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में दीपाग्यी प्रथम, रूचि द्वितीय, करिश्मा तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता में अनुष्का प्रथम, दिव्या द्वितीय, किरन तृतीय स्थान पर रहीं। सभी चयनित छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कालेज के चेयरमैन रिजवान अली, प्रधानाचार्या प्रीति अग्रवाल, हसरत अली, जयंत गुप्ता, विमल किशोर समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।