Brahmin Community Meeting Commitment to Educate and Empower New Generation ब्राह्मण समाज की बैठक में नई पीढ़ी को संस्कार देने का संकल्प, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsBrahmin Community Meeting Commitment to Educate and Empower New Generation

ब्राह्मण समाज की बैठक में नई पीढ़ी को संस्कार देने का संकल्प

कोडरमा में ब्राह्मण समाज की बैठक में नई पीढ़ी को संस्कार देने का संकल्प लिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी के कार्यालय में आयोजित इस बैठक में शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 26 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
ब्राह्मण समाज की बैठक में नई पीढ़ी को संस्कार देने का संकल्प

कोडरमा। ब्राह्मण समाज की बैठक में नई पीढ़ी को संस्कार देने का संकल्प लिया गया। रविवार को ब्राह्मण समाज की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी के आवासीय कार्यालय हुई। इसमें सामाजिक विकास और युवाओं की भागीदारी को लेकर विचार किया गया। सभी ने समाज में शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि समाज को संगठित कर सकारात्मक दिशा में कार्य करना समय की आवश्यकता है। कहा गया कि एकजुट होकर शिक्षा, संस्कार और संगठन के माध्यम से नई पीढ़ी को एक सशक्त दिशा दें। अंत में सभी सदस्यों ने समाज की एकता और उन्नति का संकल्प लिया।

बैठक में पंकज दुबे, हृदयानंद मिश्रा, संजय बनर्जी, अनिल गुरु, हृदयेश बिहारी, प्रेम प्रकाश द्विवेदी, ललित जोशी, श्रीअंश जोशी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।