Training Camp for Police Investigators on Cyber Crime Investigation in Munger अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी को मिला तकनीकी अनुसंधान का प्रशिक्षण, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTraining Camp for Police Investigators on Cyber Crime Investigation in Munger

अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी को मिला तकनीकी अनुसंधान का प्रशिक्षण

मुंगेर में अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एसपी सैयद इमरान मसूद और साइबर डीएसपी शिया भारती की उपस्थिति में, पटना से आए प्रशिक्षक ने साइबर अपराध के तरीकों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 26 May 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी को मिला तकनीकी अनुसंधान का प्रशिक्षण

मुंगेर, निज संवाददाता । एसपी कार्यालय स्थित सभागार में रविवार को अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एसपी सैयद इमरान मसूद और साइबर डीएसपी शिया भारती की मौजूदगी में आयोजित प्रशिक्षण में जिले भर के सभी थाना के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। पटना से आए प्रशिक्षक साइबर लॉ एक्सपर्ट अनिकेत कुमार द्वारा साइबर अपराध के तरीके तथा उसके टेक्नीकल इन्वेस्टिगेशन की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। इस दरम्यान साइबर फ्राड के शिकार हुए लोगों की राशि कैसे रिकवर की जाए इसकी भी जानकारी अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों को दी गई। साइबर डीएसपी शिया भारती ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने का उद्देश्य साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना तथा थानों में दर्ज साइबर अपराध के मामलों का टेक्नीकल इन्वेस्टिगेशन करते हुए लंबित मामलों का निष्पादन करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।