Three-Day Campaign for Ayushman Golden Card in Munger Beneficiaries with Ration Cards to be Included पंचायतों में आज से शिविर लगाकर बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsThree-Day Campaign for Ayushman Golden Card in Munger Beneficiaries with Ration Cards to be Included

पंचायतों में आज से शिविर लगाकर बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

मुंगेर में 26 से 28 मई तक आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। राशन कार्ड या आधार कार्ड लाने वाले लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 26 May 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
पंचायतों में आज से शिविर लगाकर बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

मुंगेर, निज संवाददाता । प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित राशनकार्ड धारी लाभुकों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए सोमवार से तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। 26 से 28 मई तक जिले के सभी प्रखंड व पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की जिला समन्वयक ज्योति कुमारी ने उक्त जानकारी दी। बताया कि शिविर में राशन कार्ड या आधार कार्ड लेकर पहुंचने वाले लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड भी शिविर में बनाया जाएगा। पंचायतों में शिविर लगा कर आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेवारी आयुष्मान मित्र, आशा कार्यकर्ता तथा सीएसपी संचालकों को दी गई है।

तीन दिवसीय शिविर में 90 हजार लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का केवल आधार कार्ड के आधार पर गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। जबकि 70 वर्ष से कम उम्र के लोगों को राशन कार्ड लाना अनिवार्य होगा। बता दें कि जिला में 11 लाख 42 हजार 53 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। जिसमें से अब तक मात्र 4 लाख 49 हजार 268 लाभुकों का ही गोल्डन कार्ड बन पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।