Punjabi Community Honors High Achievers in Exams with Shields and Gifts पंजाबी सभा समिति ने समाज के होनहार बच्चों को किया सम्मानित, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPunjabi Community Honors High Achievers in Exams with Shields and Gifts

पंजाबी सभा समिति ने समाज के होनहार बच्चों को किया सम्मानित

Hapur News - पंजाबी सभा समिति ने गुरुद्वारे में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। सचिव सरजीत सिंह चावला ने सभी बच्चों को बधाई दी। अध्यक्ष संजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 26 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
पंजाबी सभा समिति ने समाज के होनहार बच्चों को किया सम्मानित

पंजाबी सभा समिति ने कलक्टर गंज स्थित गुरुद्वारे में पंजाबी समाज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड, पटका व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। पंजाबी सभा समिति के सचिव सरजीत सिंह चावला ने सभी बच्चों को बधाई दी। हाई स्कूल परीक्षा में लविषा चुग 97.4 फीसदी, सार्थक चोपड़ा 90 फीसदी, संजीत आहूजा 97 फीसदी और इंटरमीडिएट परीक्षा में पार्थ सेठी 97 फीसदी, मनन गाबा 92, लक्ष्य गुलाठी 91, अदित्री आनंद 98.2, शब्द तरीका 90, अर्शदीप कौर 97.6, अपार सिंह चावला 90, रौनक चुग 91, नैतिक चुग 92 फीसदी आदि अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने पुरुस्कृत बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम व लगन से ही अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। आने वाले समय में कंपटीशन ओर भी अधिक होगा। लक्ष्य से भटकते ही आप अपनी मंजिल से दूर हो जाएंगे। इस मौके पर कमलदीप अरोड़ा, हरीश ग्रोवर, श्याम सुंदर खन्ना, इंद्र भयाना, गयाधीश तनेजा, लेखराज अनेजा, सौरभ गाबा, राजेश शर्मा डिंपल, यशपाल तनेजा, कपिल मुंजाल, जगदीश माकन, हरीश छाबड़ा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।