BJP President Bhupendra Chaudhary Calls for Unity Ahead of Upcoming Elections in Gadh Ganganagari प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं ने सुना मन की बात कार्यक्रम, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBJP President Bhupendra Chaudhary Calls for Unity Ahead of Upcoming Elections in Gadh Ganganagari

प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं ने सुना मन की बात कार्यक्रम

Hapur News - व की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, ज

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 26 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं ने सुना मन की बात कार्यक्रम

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गढ़ गंगानगरी में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी द्वारा सुनाई गई मन की बात सुनी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर और विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया के साथ कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गरीब मजदूर तबके के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

जिससे काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाए और भाजपा का प्रचार प्रसार करें। कल्याणकारी योजना को घर-घर पहुंचाएं और योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य करें। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजापा सरकार में अपराध पर नियंत्रण रखा गया है, गुंडों और माफियों पर शासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। सभी शहर और देहात क्षेत्र में अमनचैन शांति का माहौल है, प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर एकजुट होने का आह्वान कराया। इस मौके पर जिला मंत्री पिंकी त्यागी, नगर अध्यक्ष दीपक गौड़, विकास अग्रवाल, सोनू गर्ग, हरीष पुरूषोत्तम, तरूण चौहान, करन गौतम, हर्षवर्धन शर्मा आदि मौजद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।