बरौली में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर तलवार से गला काटकर पति की हत्या
बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाने के कटहरीबारी गांव में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी किरण देवी और प्रेमी विकेश कुमार को गिरफ्तार...

स्थानीय थाने के कटहरीबारी की घटना प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार चार दिनों पूर्व ही पंजाब से कमाकर अपने घर आया था पति फोटो नंबर 125:- बरौली थाने में रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान हत्या मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी व अन्य गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के बरौली थाने के कटहरीबारी गांव में शनिवार की देर शाम पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या तलवार से गला काट के कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई।
मृतक बरौली थाने के बतरदेह कटहरी बारी गांव निवासी रामु पटेल के( 35) वर्षीय पुत्र ध्रुप पटेल था। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ टू राजेश कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कटहरी बारी गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया। पुलिस इस मामले में छह घन्टे के भीतर हत्या में शामिल मृतक की पत्नी किरण देवी व उसके चचेरे देवर सह प्रेमी विकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि ध्रुप पटेल 21 को कमाकर पंजाब से घर लौटा था। इस बीच शनिवार को उसकी पत्नी किरण अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। रात को जैसे ही वह प्रेमी के पास सोने चली गई तो उसका विरोध पति ने किया। जिसके बाद दोनों आरोपितों ने उसके बिस्तर पर जाकर सोते ही तलवार से हमला कर गला काट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ टू ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तलवार पूर्वी चंपारण के अरेराज से खरीदी गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।