Wife and Lover Arrested for Husband s Murder in Bihar s Barouli बरौली में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर तलवार से गला काटकर पति की हत्या, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsWife and Lover Arrested for Husband s Murder in Bihar s Barouli

बरौली में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर तलवार से गला काटकर पति की हत्या

बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाने के कटहरीबारी गांव में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी किरण देवी और प्रेमी विकेश कुमार को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 25 May 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
बरौली में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर तलवार से गला काटकर पति की हत्या

स्थानीय थाने के कटहरीबारी की घटना प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार चार दिनों पूर्व ही पंजाब से कमाकर अपने घर आया था पति फोटो नंबर 125:- बरौली थाने में रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान हत्या मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी व अन्य गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के बरौली थाने के कटहरीबारी गांव में शनिवार की देर शाम पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या तलवार से गला काट के कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई।

मृतक बरौली थाने के बतरदेह कटहरी बारी गांव निवासी रामु पटेल के( 35) वर्षीय पुत्र ध्रुप पटेल था। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ टू राजेश कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कटहरी बारी गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया। पुलिस इस मामले में छह घन्टे के भीतर हत्या में शामिल मृतक की पत्नी किरण देवी व उसके चचेरे देवर सह प्रेमी विकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि ध्रुप पटेल 21 को कमाकर पंजाब से घर लौटा था। इस बीच शनिवार को उसकी पत्नी किरण अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। रात को जैसे ही वह प्रेमी के पास सोने चली गई तो उसका विरोध पति ने किया। जिसके बाद दोनों आरोपितों ने उसके बिस्तर पर जाकर सोते ही तलवार से हमला कर गला काट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ टू ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तलवार पूर्वी चंपारण के अरेराज से खरीदी गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।