Enrollment Opportunities in Hazaribagh s Plus Two Schools for Intermediate Students प्लस टू स्कूल बड़कागांव इंटरमीडिएट में एडमिशन का बढ़िया विकल्प, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsEnrollment Opportunities in Hazaribagh s Plus Two Schools for Intermediate Students

प्लस टू स्कूल बड़कागांव इंटरमीडिएट में एडमिशन का बढ़िया विकल्प

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में प्लस टू हाई स्कूल बड़कागांव और एसएस प्लस टू स्कूल हरली में छात्रों के नामांकन की तैयारी है। ये स्कूल कला, विज्ञान और वाणिज्य में पढ़ाई के लिए अच्छे विकल्प हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 25 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
प्लस टू स्कूल बड़कागांव इंटरमीडिएट में एडमिशन का बढ़िया विकल्प

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि जिले के बड़कागांव प्रखंड में प्लस टू हाई स्कूल बड़कागांव और एसएस प्लस टू स्कूल हरली इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर पूरी तरह तैयार है। इन दोनों स्कूलों में बड़कागांव प्रखंड और आस-पास के गांवों में रह कर इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को लिए दोनों स्कूल बढ़िया विकल्प के रूप में देखा जा सकता है। कला, विज्ञान या वाणिज्य में से किसी भी संकाय में पढ़ने को इच्छुक छात्र-छात्राएं इन स्कूलों में नामांकन करा सकते है। इन स्कूलों में हिन्दी माध्यम से पढ़ाई होती है। ऐसे में हिन्दी माध्यम से मैट्रिक पास करने वाले विद्यार्थी इसे एक विकल्प के रूप में रख सकते है।

विशेषकर छात्राओं के लिए यहां एक अच्छा अवसर रहता हैं। सरकारी स्कूल होने की वजह से इन स्कूलों में काफी कम खर्च में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की जा सकती है। यहां पर पढ़ने के लिए मासिक शुल्क भी देना नहीं पड़ता है। सरकारी स्कूल होने की वजह से सरकार की ओर से इंटरमीडिएट में पढ़ने वाल विद्यार्थियों को जो सुविधाएं मिलती है वह सभी सुविधाएं यहां नामांकित बच्चों को मिलता है। इस स्कूल में नामांकन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। झारखंड अद्यिविद् परिषद रांची द्वारा मैट्रक का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दोनों स्कूलों में नामांकन के लिए इंटरमीडिएट की सीट निर्धारित नहीं है। स्कूल में नामांकन के लिए जो भी छात्र-छात्राएं आएंगे उनका नामांकन लेना हैं। हालांकि स्कूल में उपलब्ध संसाधन के अनुसार ही नामांकन लिया जाता है। बावजूद इसके यहां नामांकन लेने के इच्छुक सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे छात्र जो शहर में रह कर पढ़ाई करने में असमर्थ है, उनके लिए दोनों स्कूल किसी वरदान से कम नहीं है। साथ ही अपने गांव के नजदीक रह कर पढ़ाई करने के इच्छा रखने वाले छात्र भी इन स्कूलों में नामांकन करा कर इंटरमीडिएट की पढ़ाई पुरी करते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।