Increasing Wild Boar Attacks in Bageshwar Elderly Man Injured बुजुर्ग पर सुअर ने किया हमला, पैर किया जख्मी, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsIncreasing Wild Boar Attacks in Bageshwar Elderly Man Injured

बुजुर्ग पर सुअर ने किया हमला, पैर किया जख्मी

बागेश्वर जिले में सुअरों का आतंक बढ़ रहा है। एक बुजुर्ग पर सुअर ने हमला किया और उनका पैर काट दिया। ग्रामीणों ने जान बचाने के लिए सुअर को भगाया। बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 25 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग पर सुअर ने किया हमला, पैर किया जख्मी

बागेश्वर। जिले में सुअरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। रविवार को सुअर ने बमराड़ी गांव में एक बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। उनका पैर पर काट दिया। आसपास लोगों के शोर मचाने से वह जंगल की ओर भाग गया। क्षेत्र के लोग भयभीत होने लगे हैं। उन्होंने वन विभाग से सुअरों को मारने की अनुमति देने की मांग की है। रविवार को बमराड़ी क्षेत्र के थकलाड़ गांव निवासी 62 वर्षीय हीरा सिंह पुत्र हिम्मत सिंह आलू के खेत की निराई कर रहे थे। वहां पहले से झाड़ियों में सुअरों का झुंड छुपा हुआ था। इसी दौरान एक सुअर ने उन पर हमला कर दिया।

आसपास के अन्य लोगों ने पत्थर, लाठी-डंडों से सुअर को वहां से खदेड़ दिया। जिसके कारण उनकी जान बच सकी। इसके बाद ग्रामीण उन्हें जिला अस्पताल लाए। इधर, जिला अस्प्ताल के इमरजेंसी में नियुक्त डा. साक्षी ने बताया कि बुजुर्ग का पैर जख्मी था। चार टाके लगे हैं। वह खतरे से बाहर हैं। उधर, प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने कहा कि वन विभाग जांच कर रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा आदि की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।