Summer Camp Enhances Students Personality Development in Aligarh समर कैंप छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsSummer Camp Enhances Students Personality Development in Aligarh

समर कैंप छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक

Aligarh News - समर कैंप छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक फोटो..... अलीगढ़, संवाददाता। महानगर के खैर

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 25 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
समर कैंप छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक

समर कैंप छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक फोटो..... अलीगढ़, संवाददाता। महानगर के खैर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित समर कैंप का रविवार को समापन हुआ। कैंप में छात्रों ने शारीरिक, बौद्धिक, रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिनमें लोक नृत्य, समूह गान, एकांकी एवं योग प्रदर्शन प्रमुख रहे। प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा ने कहा कि ऐसे शिविर छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में अत्यंत सहायक होते हैं। उन्होंने सभी छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होनी चाहिए।

बच्चों को जीवन कौशल, आत्मविश्वास और संस्कृति की समझ भी देनी चाहिए। इस मौके पर शैक्षिक संयोजक अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार गौड़, उप प्रबंधक रामबाबू वार्ष्णेय, कैंप प्रभारी सुरभि केला, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।