Storm Causes Wall Collapse in Two Villages Three Injured दो गांवों में तूफान में गिरी दीवार, तीन घायल, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsStorm Causes Wall Collapse in Two Villages Three Injured

दो गांवों में तूफान में गिरी दीवार, तीन घायल

Hathras News - दो गांवों में तूफान में गिरी दीवार, तीन घायल दो गांवों में तूफान में गिरी दीवार, तीन घायल दो गांवों में तूफान में गिरी दीवार, तीन घायल दो गांवों मे

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 25 May 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
दो गांवों में तूफान में गिरी दीवार, तीन घायल

दो गांवों में तूफान में गिरी दीवार, तीन घायल - कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव गारवगढ़ी व रहना में गिरी दीवार - हादसे में घायल हुए तीन लोगों को परिवार के लोग उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल हाथरस। देररात आए तूफान से सासनी क्षेत्र के दो गांवों में दीवार गिर गई। जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव रहना में तूफान के दौरान दीवार गिर गई। उसके नीचे दबने से कन्हैयालाल पुत्र श्रीपाल घायल हो गया। उसे रात को ही उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दूसरा हादसा सासनी के गांव गारवगढ़ी में हुआ। तूफान के कारण गिरी दीवार के नीचे मुकेश कुमार पुत्र तारांचद्र और जीतू पुत्र सुरजीत दब गए। शोर होने पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। मलबे में दबे दोनों लोगों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। फोटो- 41 खेत में पडे खराब तरबूज बारिश से तरबूज एवं खरबूज की फसलों को हुआ नुकसान क्षेत्र में करीब 500 से 700 बीघा में खेती की जाती है तरबूज-खरबूज की खेती सहपऊ। रविवार सुबह चार बजे हुई बारिश से क्षेत्र में तरबूज-खरबूज की खेती को काफी नुकसान हुआ है। बुधवार रात में आई बारिश एवं तेज आंधी ने तरबूज,खरबूज, काशीफल , तोरई , लौकी की जमीन में जमी हुई बेल को पलट दिया था जिससे इन फसलों में पैदावार कम होनी की उम्मीद हो गई । रविवार काे हुई बे मौसम बारिश ने तरबूज ,खरबूज की फलस को तो लगभग नष्ट ही कर दिया है। किसानों के साथ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो केवल किसानों को नगद पैसे देकर केवल जायद की फसल के लिए ही उनके खेतों को लेते थे। सहपऊ क्षेत्र में जायद की करीब 500 से 700 बीघा से अधिक जायद की फसल की जाती है। इसमें से करीब 300 बीघा में तरबूज एवं खरबूज की खेती होती है। मौसम में जितनी अधिक गर्मी एवं तेज धूप होती है तरबूज एवं खरबूज की फसल उतनी ही बढिया होती है । रविवार की बारिश ने इस फसल को पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।