Electricity Employee Accused of Extortion in Bihar s Banka District बांका : बिजली कनेक्शन के लिए रुपये मांगने का आरोप, डीएम से की शिकायत, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsElectricity Employee Accused of Extortion in Bihar s Banka District

बांका : बिजली कनेक्शन के लिए रुपये मांगने का आरोप, डीएम से की शिकायत

बांका जिले के पौकरी पंचायत में धर्मेंद्र कुमार ने अपने घर में बिजली कनेक्शन के लिए अधिक पैसे मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने जिला पदाधिकारी को शिकायत की है, जबकि विद्युत कर्मचारी का रुपए मांगने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 26 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
बांका : बिजली कनेक्शन के लिए रुपये मांगने का आरोप, डीएम से की शिकायत

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत स्थित बसविट्टा गांव के समीप मानिकपुर गांव के धर्मेंद्र कुमार (28) ने अपने घर में बिजली कनेक्शन के नाम पर अधिक रूपए मांगने का आरोप लगाया। युवक ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर विद्युत विभाग के कर्मचारी पर नकेल कसने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ विभाग का कथित कर्मी का रुपए मांगने और माइनेज कर लेने का आडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बिजली कर्मचारी द्वारा उपभोक्ताओं से रूपए पैसे मांगने और माइनेज करने की बात कही गई। अन्यथा कार्रवाई करने की धमकी देने की बात कही।

वहीं वायरल आडियो की पुष्टी हिंदुस्तान नहीं करता है, लेकिन क्षेत्र के बिजली विभाग की किरकरी खूब हो रही है। बताया कि तीन दिन पहले रात के करीब नौ बजे गांव में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार सहित अन्य कर्मचारी छापेमारी करने पहुंचे थे। छापेमारी दल द्वारा उपभोक्ताओं के वीडियो भी बनाया। सुबह एक कर्मी सुकदेव यादव द्वारा फोन पर खुद को मीटर रीडिंग करने का कर्मचारी बताते हुए कहा कि यदि माइनेज करना है तो 70 हजार रुपए लगेगा। पीड़ित ने बताया कि चार माह से विद्युत कन्केशन के लिए दौड़ लगा रहे हैं। इस संबंध में सुकदेव यादव ने बताया कि पौकरी पंचायत में मीटर रीडिंग का काम करते हैं। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि सुकदेव यादव विभाग का स्थाई कर्मचारी नहीं है। वह एजेंसी की तरफ से मीटर रीडिंग का काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।