मंत्री से अरारी में स्टेडियम निर्माण कराने की मांग
बिरनी के अरारी मुखिया प्रतिनिधि सुनील वर्मा ने झारखण्ड सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की। उन्होंने अरारी पंचायत भवन के पास मिनी स्टेडियम और ग्राम डबरी के खेल मैदान की...

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के अरारी मुखिया प्रतिनिधि सुनील वर्मा ने रविवार को झारखण्ड सरकार में युवा कार्य एवं खेल विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। उनसे मिलकर अरारी पंचायत भवन के बगल में प्रखंड स्तरीय मिनी स्टेडियम एवं ग्राम डबरी के खेल मैदान में चहारदीवारी निर्माण कराने आग्रह किया। कहा कि अरारी पंचायत भवन के पास 10 एकड़ की जमीन खाली है। जिसे चारो तरफ से कुछ ग्रामीण अतिक्रमण कर रहे हैं। उक्त जमीन पर यदि स्टेडियम बन जाता है तो अगल-बगल के पंचायत सहित यहां के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा भरने का काम होगा।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए मंत्री सुदिव्य सोनू ने आश्वस्त किया है की इस पर जल्द ही पहल की जाएगी। इस दौरान अरारी पंस सदस्य पंकज यादव भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।