Uttar Pradesh Chief Minister Launches Education Programs with Live Broadcast in Siddharthnagar सीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में आज सम्मानित होंगे 20 शिक्षक, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsUttar Pradesh Chief Minister Launches Education Programs with Live Broadcast in Siddharthnagar

सीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में आज सम्मानित होंगे 20 शिक्षक

Siddhart-nagar News - लोहिया कला भवन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण को सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, वहीं 10 बच्चों को प्रतीकात्मक स्

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 25 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
सीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में आज सम्मानित होंगे 20 शिक्षक

सिद्धार्थनगर, हिटी। मुख्यमंत्री की अगुवाई में सोमवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के विविध कार्यक्रमों का शुभारंभ एवं लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के लोहिया कला भवन में भी दिखाया जाएगा। इस मौके पर जहां विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जनपद के 20 शिक्षकों को सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, वहीं 10 बच्चों को प्रतीकात्मक स्टेशनरी किट दिया जाएगा। इसके अलावा डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 में कराए गए निपुण आकंलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन खंड शिक्षा अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। ये जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने दी।

बीएसए ने बताया कि सोमवार को लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लोहिया कला भवन में सुबह 10.30 बजे से दिखाया जाएगा। जिले में भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की बच्चियों की ओर से सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद बेस्ट प्रैक्टिसेज स्कूलों के वीडियो का प्रदर्शन, 10 बच्चों को प्रतीकात्मक स्टेशनरी किट व तीन बीईओ का भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा पांच शिक्षकों में टेबलेट वितरण, पांच-पांच प्रधानाध्यापकों स्मार्ट क्लास की स्थापना, आईसीटी लैब स्थापना, डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना संबंधी प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसके अलावा समर कैंप के वीडियो का प्रदर्शन होगा। बीएसए ने बताया कि लखनऊ में मुख्यमंत्री के हाथों जिले के बर्डपुर के कंपोजिट जूनियर हाईस्कूल मधुबेनिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोइउद्दीन को डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना संबंधी प्रमाणपत्र मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।