परीक्षा छूटते ही जीटी रोड पर लगा जाम, लोग फंसे
Aligarh News - फोटो.. परीक्षा के बाद शहर में दो बार लगा जाम अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रविवार को

फोटो.. परीक्षा के बाद शहर में दो बार लगा जाम अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रविवार को यूपीएससी की परीक्षा के चलते सड़कों पर वाहनों का दबाव बना रहा। सुबह और शाम की पालियों की परीक्षा छूटने के बाद सड़कों पर यातायात अवरुद्ध होने लगा। पुलिस ने मशक्कत कर किसी तरह यातायात को सुचारू किया। यूपीएससी की परीक्षा में 7 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने 16 केंद्रों पर परीक्षा दी। 11:30 बजे सुबह की पाली की परीक्षा छूटी तो परीक्षार्थियों की भीड़ जैसे ही सड़कों पर आई वैसे ही जाम की स्थिति बनने लगी। वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इतना भीषण जाम लगा कि बड़े वाहनों के साथ दो पहिया वाहन और साइकिल भी फंस गईं।
जाम लगते ही ट्रैफिक पुलिस एक्टिव हो गई। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। इसी तरह शाम 4:30 बजे की पाली की परीक्षा छूटने पर भी जाम लगा। इस दौरान अचल ताल, जीटी रोड, रामघाट रोड, आगरा रोड पर जाम लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।