आयुमान कार्ड बनाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित
आयुमान कार्ड बनाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड के 24 ग्राम पंचायतों में आज से आयुमान कार्ड बनाने व निर्गत करने के विशेष कार्यक्रम को लेकर सूची जारी की है। बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सभी 24 पंचायतों में आयुमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए आयुमान कार्ड करने और 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड के लिए 26 से 28 मई तक अभियान चलेगा। उक्त कार्य को लेकर पंचायतों में स्थल निर्धारित करते हुए कर्मी, डाटा ऑपरेटर एवं नोडल पधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।