Had illicit relations with cousin Dulhan did a kand after marriage dulha filed FIR ममेरे भाई से थे अवैध संबंध, शादी के बाद दुल्हन ने किया बड़ा कांड, दूल्हे ने कराई FIR, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsHad illicit relations with cousin Dulhan did a kand after marriage dulha filed FIR

ममेरे भाई से थे अवैध संबंध, शादी के बाद दुल्हन ने किया बड़ा कांड, दूल्हे ने कराई FIR

यूपी के बरेली में एक दुल्हन ने शादी के बाद बड़ा कांड कर दिया। आरोप है कि उसका ममेरे भाई से अवैध संबंध था। इसी के चलते ऐसा किया । दूल्हे ने पूरे मामले की शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
ममेरे भाई से थे अवैध संबंध, शादी के बाद दुल्हन ने किया बड़ा कांड, दूल्हे ने कराई FIR

यूपी के बरेली जिले में शादी के दो महीने बाद दुल्हन ने बड़ा कांड कर दिया। पत्नी करीब 18 लाख के जेवर लेकर फरार हो गई और अब पति पर 50 लाख रुपये देने का दबाव बना रही है। आरोप है कि ममेरे भाई से अवैध संबंधों के चलते दुल्हन ने यह सब किया। दूल्हे ने उसके खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुभाषनगर निवासी युवक का कहना है कि शादी डॉट कॉम पर परिचय के बाद मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम की रहने वाली युवती से बारादरी क्षेत्र स्थित बारातघर में 11 मार्च 2024 को उनकी शादी हुई थी। यह शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्हें पता चला कि पत्नी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। वह छोटी-छोटी बातों पर आक्रोशित होकर मारपीट पर उतर आती थी। फिर शादी के पांच माह बाद 12 अगस्त 2024 को पत्नी घर में रखे करीब 18 लाख के जेवरात लेकर चली गई। उन्होंने ससुराल वालों को फोन किया तो जानकारी हुई कि वह मायके पहुंची है।

ममेरे साले पिस्तौल दिखाकर कराए साइन

दल्हे का आरोप है कि वह पत्नी को लेने ससुराल गया तो उसके मामा के घर बुलाया गया। वहां पत्नी के ममेरे भाई ने पिस्तौल दिखाकर सादा कागज पर साइन कराए और धमकाया कि अब वह पत्नी को लेकर अलग रहें, अपने परिवार से कोई संबंध न रखें। परिवार बचाने की खातिर उन्होंने सभी शर्तें मान लीं लेकिन पत्नी का व्यवहार फिर भी नहीं बदला।

ये भी पढ़ें:बेडरूम की जगह आंगन में सो गई दुल्हन, आंख खुली तो लुट चुका था दूल्हा

मुकदमे में फंसाने की दे रही धमकी

युवक का कहना है कि अब पत्नी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये देने का दबाव बना रही है। उनका आरोप है कि पत्नी के अपने ममेरे भाई से अवैध संबंध हैं और वह उसी के साथ रहना चाहती है। एक बार फ्लैट में पत्नी ने सिर में डंडा मारकर उन्हें बेहोश कर दिया और रकम न देने पर जेल भिजवाने की धमकी दी। इस पर उन्होंने बारादरी में शिकायत कर पत्नी और उसके ममेरे भाई पर रिपोर्ट लिखाई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |