GT vs CSK Live score: फिफ्टी पूरी कर कॉन्वे लौटे पवेलियन, राशिद खान ने चेन्नई को दिया चौथा झटका GT vs CSK live score ipl 2025 Gujarat Titans vs Chennai Super Kings match 67 Ahmedabad Shubman Gill MS Dhoni - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटIPL 2025GT vs CSK Live score: फिफ्टी पूरी कर कॉन्वे लौटे पवेलियन, राशिद खान ने चेन्नई को दिया चौथा झटका

GT vs CSK Live score: फिफ्टी पूरी कर कॉन्वे लौटे पवेलियन, राशिद खान ने चेन्नई को दिया चौथा झटका

GT vs CSK Live score: आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच है। गुजरात की टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है।

GT vs CSK Live score: फिफ्टी पूरी कर कॉन्वे लौटे पवेलियन, राशिद खान ने चेन्नई को दिया चौथा झटका

GT vs CSK Live score Shubman Gill MS Dhoni

Deepak| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Sun, 25 May 2025 04:51 PM
हमें फॉलो करें

GT vs CSK Live score: आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच है। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।गुजरात की टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। अगर शुभमन गिल की कप्तानी वाली जीटी को प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर बने रहना है और फाइनल के लिए अपनी राह आसान बनानी है तो यह मैच जीतना होगा। वहीं, सीएसके के कप्तान एमएस धोनी चाहेंगे कि उनकी टीम भी जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन करे। बतौर सीएसके कैप्टन यह एमएस धोनी का आखिरी मैच हो सकता है। सवाल यह भी हैं कि क्या धोनी अगले सीजन में खेलेंगे। लेकिन फिलहाल सभी की निगाहें जीटी वर्सेस सीएसके मैच के नतीजे पर होंगी।

Live Score
CSK 173/4 (16 ओवर)

25 May 2025, 04:41:00 PM IST

GT vs CSK Live score: फिफ्टी पूरी कर कॉन्वे हुए आउट

GT vs CSK Live score: डेवोन कॉन्वे ने राशिद खान की गेंद पर छक्का लगाकर 34 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। लेकिन राशिद ने अगली ही गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड भी कर दिया।

25 May 2025, 04:39:00 PM IST

GT vs CSK Live score: शाहरुख खान ने किया शिवम का शिकार

GT vs CSK Live score: गुजरात टाइटंस ने शाहरुख खान को गेंदबाजी आक्रमण पर आजमाने का फैसला किया और यह फैसला गलत नहीं रहा। शाहरुख ने तेजी से खेल रहे शिवम दुबे को चलता कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई है।

25 May 2025, 04:35:11 PM IST

GT vs CSK Live score: चेन्नई की टीम बड़े स्कोर की तरफ

GT vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अच्छी बल्लेबाजी कर रही है। शिवम दुबे और डेवोन कॉन्वे अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ लेकर जा रहे हैं।

25 May 2025, 04:23:58 PM IST

GT vs CSK Live score: आर साई किशोर ने गुजरात को दिलाई सफलता

GT vs CSK Live score: तेजी से खेल रहे उर्विल पटेल को आर साई किशोर ने पवेलियन भेज दिया है। उर्विल का कैच जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने पकड़ा।

25 May 2025, 04:11:10 PM IST

GT vs CSK Live score: उर्विल पटेल ने संभाला मोर्चा

GT vs CSK Live score: आयुष म्हात्रे के आउट होने के बाद भी चेन्नई की रफ्तार पर लगाम नहीं लगी है। अब उर्विल पटेल और डेवान कॉन्वे ने मोर्चा संभाल रखा है। दोनों ताबड़ोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं।

25 May 2025, 03:51:32 PM IST

GT vs CSK Live score: आयुष म्हात्रे को प्रसिद्ध कृष्णा ने किया आउट

GT vs CSK Live score: प्रसिद्ध कृष्णा ने गुजरात टाइटंस को बड़ा ब्रेक दिलाया है। उन्होंने आक्रामक खेल दिखा रहे म्हात्रे को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया।

25 May 2025, 03:39:06 PM IST

GT vs CSK Live score: आयुष म्हात्रे, नाम याद रखना

GT vs CSK Live score: आयुष म्हात्रे ने बहुत ही शानदार अंदाज में आगाज किया है। उन्होंने अरशद खान के ऊपर लगातार बाउंड्रीज लगाकर रनों की बरसात करते हुए 28 रन बटोर लिए हैं।

25 May 2025, 03:35:21 PM IST

GT vs CSK Live score: चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू

GT vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है। आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉन्वे की जोड़ी मैदान पर है। आयुष म्हात्रे ने एक बार फिर आक्रामक शुरुआत की है।

25 May 2025, 03:16:31 PM IST

GT vs CSK Live score: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

GT vs CSK Live score: शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राशिद खान, गेराल्ड कोएट्जे, राहुल तेवतिया, मोहम्मद सिराज, आर साई किशोर, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंपैक्ट सब: साई सुदर्शन, अनुज रावत, वॉशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर और ईशांत शर्मा।

25 May 2025, 03:13:25 PM IST

GT vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

GT vs CSK Live score: आयुष म्हात्रे, डेवॉन कॉन्वे, उर्विल पटेल, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हूडा, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।

इंपैक्ट सब: मथीशा पथिराना, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, आर अश्विन

25 May 2025, 03:05:25 PM IST

GT vs CSK Live score: एमएस धोनी ने जीता टॉस

GT vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि टॉस के वक्त धोनी ने यह नहीं बताया कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा या नहीं।

25 May 2025, 02:58:31 PM IST

GT vs CSK Live score: टॉस का वक्त करीब

GT vs CSK Live score: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के लिए टॉस का वक्त करीब आ रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि गिल टॉस जीतकर क्या फैसला करते हैं।

25 May 2025, 02:42:06 PM IST

GT vs CSK Live score: राशिद की फॉर्म गुजरात के लिए चिंता का सबब

GT vs CSK Live score: गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन में सबसे बड़ी चिंता उसके प्रमुख स्पिनर राशिद खान की फॉर्म है। राशिद खान अभी तक प्रभावी साबित नहीं हो सके हैं। ऐसे में गुजरात की टीम उम्मीद करेगी कि करामाती खान अपना कारनामा दिखाए।

25 May 2025, 01:46:15 PM IST

GT vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भुला देने वाला सीजन

GT vs CSK Live score: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन भुला देने वाला है। हालांकि टीम ने पहले मैच में जीत से शुरुआत की थी। लेकिन बाद में उनकी गाड़ी पटरी से उतरी तो उतरती ही चली गई। इतना कम था कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी चोटिल हो गए। हालांकि बाद में कुछ नए चेहरों के जुड़ने के बाद टीम में थोड़ा स्पार्क वापस लौटता दिख रहा है।

25 May 2025, 12:39:48 PM IST

GT vs CSK Live score: क्या धोनी का अंतिम आईपीएल मैच?

GT vs CSK Live score: यह सवाल तमाम क्रिकेट फैन्स के जेहन में तैर रहा है। एक बात तो काफी हद तक तय है कि सीएसके के कप्तान के रूप में वह आखिरी बार मैदान में उतरेंगे। वजह, ऋतुराज गायकवाड़ के अनफिट होने के बाद धोनी ने कप्तानी संभाली थी। ऐसे में अनुमान है कि अगले सीजन में फिट होकर आने के बाद ऋतुराज ही फिर से सीएसके की कप्तानी करेंगे।

25 May 2025, 12:39:48 PM IST

GT vs CSK Live score: शुभमन गिल पर रहेंगी नजरें

GT vs CSK Live score: भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का यह पहला आईपीएल मैच होगा। ऐसे में सभी की निगाहें उनके ऊपर रहेंगी। गिल की कप्तानी में ही भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है।

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |