Attempted Rape Case in Madhupur Young Woman Assaulted While Picking Cashew Flowers काजू का फूल तोड़ने गई युवती से दुष्कर्म का प्रयास, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsAttempted Rape Case in Madhupur Young Woman Assaulted While Picking Cashew Flowers

काजू का फूल तोड़ने गई युवती से दुष्कर्म का प्रयास

मधुपुर में एक 20 वर्षीय युवती काजू का फूल तोड़ने जंगल गई थी, जहां एक व्यक्ति ने उसे परेशान किया और गलत मंशा से गड्ढे की ओर खींचने की कोशिश की। युवती के चिल्लाने पर उसके भाई ने मदद की, लेकिन आरोपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 25 May 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
काजू का फूल तोड़ने गई युवती से दुष्कर्म का प्रयास

मधुपुर, प्रतिनिधि।जंगल में काजू का फूल तोड़ने गई युवती से दुष्कर्म का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र के संथाली धमनी गांव निवासी 20 वर्षीय सुनीता देवी अपनी बहन शिवानी देवी के साथ काजू का फूल तोड़ने जंगल गई थी। पेड़ पर चढ़कर काजू का फूल तोड़ रही थी। इसी क्रम में बाइक से गुजर रहे हरेला गांव निवासी कामदेव मंडल वहां रुक गया। उसने युवती को पेड़ से उतरने को कहा। फिर युवती के पेड़ से उतरते ही युवती का हाथ पकड़ कर अश्लील बातें करते हुए गलत मंशा से गड्ढे की ओर ले जाने लगा।

यह देखकर वहां युवती चिल्लाने लगी। हल्ला सुनकर पत्ता तोड़ रहे हरेला गांव निवासी रंजीत पुजहर दौड़ कर आया तो कामदेव मंडल ने उसे मारपीट कर बेहोश कर दिया। रंजीत को जमीन पर गिरा देख वह बाइक से फरार हो गया। रंजीत को होश करा कर दोनों बहन घर वापस आ गए। घर पर आकर सारी बातों से परिवार वालों को अवगत कराया। जब युवती की मां कामदेव मंडल के घर पूछने गई तो बेला मंडल और कामदेव मंडल गाली देते हुए जान मारने की धमकी दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।