घायलों की जान बचाने में रक्तदान शिविरों की भूमिका अहम : पोद्दार
मारवाड़ी युवा मंच खूंटी ने रविवार को राजस्थान भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 39 लोगों ने रक्तदान किया। सिविल सर्जन डॉ. माझी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। मंच पिछले 17 वर्षों में 20...

खूंटी, संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच खूंटी शाखा के तत्वावधान में रविवार को राजस्थान भवन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा-भावना से परिपूर्ण कार्यक्रम में कुल 39 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में अपना योगदान दिया। शिविर का उद्घाटन खूंटी के सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी, समाज के वरिष्ठ सदस्य संतोष पोद्दार, श्रीपाल जैन, मंच के पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला और वर्तमान अध्यक्ष अंकित जैन ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वरिष्ठ सदस्य संतोष पोद्दार ने कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों की जान बचाने का माध्यम है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के लिए भी लाभकारी है।
उन्होंने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से दिल का दौरा, कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है और यह वजन नियंत्रित रखने में भी मदद करता है। जिलेवासियों से नियमित रक्तदान करने की अपील: इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ माझी ने जिले की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि खूंटी जिले में बड़ी संख्या में लोग एनीमिया, थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं। इन रोगों से पीड़ित मरीजों को समय-समय पर रक्त की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि खूंटी जिले में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें घायलों को तुरंत रक्त चढ़ाने की जरूरत होती है। ऐसे में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने जिलेवासियों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की। मारवाड़ी युवा मंच 17 वर्षों में 20वां रक्तदान शिविर: शिविर के संयोजक विशाल जैन ने जानकारी दी कि मारवाड़ी युवा मंच पिछले 17 वर्षों से नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करता आ रहा है और यह 20वां शिविर है। उन्होंने बताया कि पिछले छह माह के भीतर मंच ने खूंटी जिले के जरूरतमंद मरीजों को 38 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है, जो कि समाज के प्रति मंच की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मंच के सदस्य समय पड़ने पर व्यक्तिगत स्तर पर भी रक्तदान करते हैं और यह खूंटी जिले में मंच के प्रति विश्वास को मजबूत करता है। रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित: रक्तदान करने वाले सभी लोगों को मंच की ओर से प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन सभी रक्तदाताओं के समर्पण और सेवाभाव का प्रतीक रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का रहा अहम योगदान: शिविर की सफलता में मंच के पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला, निवर्तमान अध्यक्ष अखिल सरावगी, वर्तमान अध्यक्ष अंकित जैन, सचिव मुकुल पीपुरिया, कोषाध्यक्ष ओम शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, संयोजक विशाल जैन, स्वेता भाला, अनुराग प्रतीक, प्रिंस अग्रवाल, मोनी जैन, अशोक जैन, विकास जैन, प्रवीण जैन, संकित जैन, गौरव जैन, रोहित जैन, निश्चय बाहेती, राजेश सरावगी सहित डॉ. एस. कुमार और उनकी चिकित्सकीय टीम का अहम योगदान रहा। शिविर ने न केवल रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाई, बल्कि मानव सेवा के क्षेत्र में मारवाड़ी युवा मंच की सशक्त भूमिका को भी उजागर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।