Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth Hosts Freshers Farewell Ceremony लकी मिस्टर और अंशिका बनीं मिस फ्रेशर, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth Hosts Freshers Farewell Ceremony

लकी मिस्टर और अंशिका बनीं मिस फ्रेशर

Varanasi News - वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग ने एमए. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परिचय और विदाई समारोह का आयोजन किया। लकी को मिस्टर फ्रेशर और अंशिका मिश्रा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 25 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
लकी मिस्टर और अंशिका बनीं मिस फ्रेशर

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग में रविवार को एमए. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने परिचय और विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में लकी को मिस्टर फ्रेशर और अंशिका मिश्रा को मिस फ्रेशर को चुना गया। शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. अमिता सिंह ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके सशक्त समाजीकरण और सुदृढ़ नागरिक बनने की शुभकामनाएं दी। धन्यवाद प्रो. तेज बहादुर सिंह ने दिया। इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. केके. सिंह, डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. मनीषा देवी, डॉ. संजय कुमार सोनकर, डॉ. चंद्रशेखर, सुनील, गरिमा, नंदिनी, नैंसी, इंद्रावती, शिवांगी, माही, श्वेता, सुप्रिया, सार्थक बरनवाल, खुशी मिश्रा, रिनी मिश्रा, अंजली गौतम, जतिन पटेल, तनुजा गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।