रुपये के विवाद में युवक पर की फायरिंग, केस दर्ज
Moradabad News - मुरादाबाद में दबंगों ने पैसे देने से मना करने पर एक युवक के घर जाकर गाली गलौज की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ...

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में दबंगों ने रुपये देने से मना करने पर पीतलबस्ती निवासी युवक के घर पहुंच कर गाली गलौज की। उसके ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना कटघर क्षेत्र के पीतल बस्ती निवासी नईम अहमद उर्फ असलम तीन साल पहले हाईडिल में काम करते थे। वर्तमान में एलएलबी कर रहे हैं। नईम अहमद ने कटघर पुलिस का तहरीर देकर बताया कि मूंढापांडे के गांव उधमपुरा इकरोटिया निवासी मोहसिन चौधरी ने उनसे पैसों की डिमांड की।
पैसे देने से मना कर दिया था। जिसके चलते शनिवार को रात करीब 1:20 बजे आरोपी मोहसिन चौधरी अपने तीन साथियों के साथ उनके घर आ धमका। आते ही गाली गलौज करते हुए पैसों की मांग की। आरोप है कि इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए कमर से पिस्टल निकालकर उस पर फायर कर दिया। किसी तरह जल्दी से घर में घुसकर पीड़ित ने अपनी जान बचाई। इस बीच आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर आए तो आरोपी मोहसिन चौधरी और उसके साथी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। बाद में पीड़ित नईम अहमद ने थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। साथ ही घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दी। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मोहसिन चौधरी और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ लानलेवा हमला और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।