विशेष सचिव ने किया कान्हा गोशाला व कृषि विश्वविद्यालय निरीक्षण
Kushinagar News - कसया, हिन्दुस्तान संवाद। विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश विशेष सचिव व शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ.अरविन्द कुमार चौरसिया

कसया, हिन्दुस्तान संवाद। विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश विशेष सचिव व शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ.अरविन्द कुमार चौरसिया द्वारा रविवार को नगरपालिका परिषद कुशीनगर स्थित कान्हा गौशाला व कुशीनगर में निर्माणाधीन कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया। श्री चौरसिया द्वारा गोशाला मे संरक्षित गोवंशों के रख रखाव, पोषण, स्वास्थ्य टीकाकरण, भूसे की उपलब्धता एवं गर्मी और लू से बचाव के बारे में जानकारी ली गई। इसी के साथ भंडारित भूसा भूसे की उपलब्धता का भी अवलोकन किया। I मौके पर 63 कुंतल भूसा उपलब्ध पाया गया। इसके आलावा विशेष सचिव ने संरक्षित गोवंश के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में गोवंश के खड़े होने के लिये बाहर कहीं अतिरिक्त प्लेटफार्म होना आवश्यक है, जिससे कि वर्षा ऋतु में शेड के अन्दर पानी का जमाव होने पर निकासी की व्यवस्था या नाली भी रहे। चारागाह की भूमि, हरा चारा बोने की स्थिति की भी उन्होंने जानकारी ली। इसके अलावा सचिव ने कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता सिचाई बीराम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० रविंद्र प्रसाद, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० ज्ञानेन्द्र किशोर, उप चिकित्साधिकारी कसया डा० शशांक शेखर एवं गोशाला प्रभारी हरेन्द्र कुमार यादव सहित नगरपालिका कर्मी श्रवण तिवारी, कामोद पाण्डेय, अमर चौरसिया, उग्रसेन यादव, मंगरू यादव, ओमप्रकाश यादव, कृपा शंकर यादव, सफायद अंसारी आदि उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।