Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsTragic Accident Fast Tractor Hits Bike in Bahraich Two Seriously Injured
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो घायल
Bahraich News - बाबागंज में सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 17 वर्षीय अहमद रजा और 22 वर्षीय जावेद गंभीर रूप से घायल हो गए। लोग मौके पर वीडियो बनाते रहे, जबकि पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 27 May 2025 10:17 PM

बाबागंज। रूपईडीहा थाने के रूपईडीहा बहराइच हाईवे के वीरपुर गांव के पास सोमवार रात लगभग 8:15 बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार नानपारा कोतवाली के पचपेड़वा गांव निवासी 17 वर्षीय अहमद रजा पुत्र नौशाद, ताईपुर निवासी 22 वर्षीय जावेद पुत्र शब्बीर घायल हो गए। घायल सड़क पर पड़े कराहते रहे। लोग तमाशबीन बने वीडियो बनाते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।