ग्रीष्म अवकाश के दौरान गुरुजी जनसंपर्क चलाकर बढ़ाएंगे दाखिला संख्या
फरीदाबाद में सरकारी स्कूलों के अध्यापक ग्रीष्म अवकाश के दौरान अभिभावकों को बच्चों के दाखिले के लिए प्रोत्साहित करेंगे। प्रत्येक अध्यापक को प्रतिदिन 10 अभिभावकों से संपर्क करना होगा। शिक्षा निदेशालय ने...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी स्कूलों के अध्यापक ग्रीष्म अवकाश के दौरान घर-घर जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों के दाखिले के लिए प्रोत्साहित करेंगे। प्रत्येक अध्यापकों को प्रतिदिन 10 अभिभावकों से संपर्क करना होगा और उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली और सरकारी स्कूलों की उपलब्धियां बतानी होगी। स्मार्ट सिटी के सरकारी स्कूलों में एक जून से ग्रीष्म अवकाश शुरू हो जाएंगे। शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्म अवकाश के दौरान भी अध्यापकों के काम लेने की पूरी कार्य योजना तैयार कर ली है। इसके तहत प्रतिदिन अध्यापकों को अपने स्कूल के आसपास स्थित कॉलोनियों एवं बस्तियों में जाकर उन बच्चों की चिन्हित करना होगा, जिनकी आयु स्कूल जाने योग्य है।
उनके अभिभावकों से संपर्क करेंगे और उन्हें स्कूल में दाखिले के लिए प्रोत्साहित करेंगे। बता दें कि अबतक राजकीय विद्यालयों में ढाई लाख से अधिक दाखिले हो चुके हैं। शिक्षा विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती बाल वाटिका और प्राथमिक कक्षा में होती है। अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला कराने नहीं आते हैं। दाखिले कम होने का यह है कारण स्मार्ट सिटी एक औद्योगिक नगरी है। यहां पर लोग काम के उद्देश्य से आते हैं। जिले की कॉलोनियों में किराये का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। अधिकतर लोग ठेकेदार के अंडर में काम करते हैं। ठेकेदार का काम समाप्त होने पर मजदूर अपने बच्चों के साथ नई साइट पर चले जाते हैं। इसके चलते वह अपने बच्चों का दाखिला नहीं कराते हैं। यह भी एक कारण है कि स्मार्ट सिटी में दाखिलों की संख्या कम रहती है। प्रतिदिन की होगी मॉनिटरिंग शिक्षा निदेशालय के यह आदेश सभी जिलों के लिए आवश्यक है। इसकी बाकायदा मॉनिटरिंग भी होगी। अध्यापकों को किस क्षेत्र में सर्वे किया, कितने अध्यापकों के मिले और उनके मोबाइल नंबर आदि एक सीट में दर्ज करनी होगी।इसके अलावा उसमें कितने बच्चों के दाखिले में सफल रहे, इसकी भी जानकारी देनी होगी। यह सीट शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को भेजी जाएगी। अवकाश के दौरान भी होंगे दाखिले सरकारी स्कूलों में एक से 30 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेंगे। इस दौरान विद्यालय बंद रहेंगे, लेकिन दाखिला प्रक्रिया जारी रहेगी। शिक्षा विभाग रोटेशन में अध्यापकों की ड्यूटी लगाएगा। ताकि अभिभावक विद्यालय को बंद समझकर वापस न लौटे अध्यापकों को शिक्षा निदेशालय के निर्देश से अवगत करा दिया गया है। यह सभी विद्यालयों के अध्यापकों के लिए आवश्यक है। इसकी रिपोर्ट भी तैयार होगी। प्रत्येक अध्यापकों के 10-10 घर में संपर्क करना अनिवार्य है। इसके अलावा ग्रीष्म अवकाश के दौरान भी दाखिला प्रक्रिया जारी रहेगी। विद्यालय में हमेशा एक से दो अध्यापकों की ड्यूटी रहेगी। -महेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, बल्लभगढ़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।