School Bus Accident Conductor Dies After Being Run Over by Own Bus in Greater Noida स्कूल बस के नीचे आने से परिचालक की मौत , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsSchool Bus Accident Conductor Dies After Being Run Over by Own Bus in Greater Noida

स्कूल बस के नीचे आने से परिचालक की मौत

ग्रेटर नोएडा में एक निजी स्कूल बस के पहिये के नीचे आने से 22 वर्षीय परिचालक मुकेश पाल की मौत हो गई। चालक ने मुकेश को बस के नीचे खराबी देखने के लिए भेजा और फिर बस चढ़ा दी। परिजनों ने चालक और स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 27 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल बस के नीचे आने से परिचालक की मौत

चालक ने खराबी देखने बस के नीचे भेजा इसके बाद गाड़ी चढ़ा दी, आरोपी हिरासत में ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में मंगलवार की सुबह एक निजी स्कूल बस के पहिए के नीचे आने से परिचालक की मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और बस चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। मूलरूप से बदायूं का रहने वाला 22 वर्षीय मुकेश पाल नोएडा फेस दो में परिवार के साथ रहता था। मुकेश ग्रेनो वेस्ट स्थित एक निजी स्कूल की बस पर परिचालक की नौकरी करता था। परिजनों के मुताबिक, मुकेश ग्रेनो वेस्ट स्थित एक निजी स्कूल की बस पर परिचालक की नौकरी करता था।

स्कूल की मंगलवार केी सुबह पार्किंग में जगह न होने पर चालक बस को स्कूल के सामने सड़क के किनारे खड़ा कर रहा था। इसी बीच चालक को बस से कुछ खराबी की आवाज सुनाई दी। उसने मुकेश को बस के नीचे घुसकर खराबी देखने के लिए कहा। आरोप है कि मुकेश जैसे ही बस से नीचे घुसा आरोपी चालक ने बस को चला दिया। बस के पहिए के नीचे आने से मुकेश की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के चाचा सचिन पाल ने इस मामले में बिसरख थाने में लिखित शिकायत दी। बिसरख कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।