Residents of Makka Colony Demand Urgent Road Repairs Amidst Poor Conditions बोले फिरोजाबाद: मक्का कॉलोनी की सड़क पर काम नहीं हुआ कड़क, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsResidents of Makka Colony Demand Urgent Road Repairs Amidst Poor Conditions

बोले फिरोजाबाद: मक्का कॉलोनी की सड़क पर काम नहीं हुआ कड़क

Firozabad News - मक्का कॉलोनी की 16 फुटा रोड की स्थिति बहुत खराब है। लोग गड्ढों और ऊबड़-खाबड़ सड़कों से परेशान हैं। 20 साल से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिसके कारण बारिश में पानी भर जाता है। नगर निगम की अनदेखी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 27 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
बोले फिरोजाबाद: मक्का कॉलोनी की सड़क पर काम नहीं हुआ कड़क

मक्का कॉलोनी की 16 फुटा रोड। रामगढ़ रोड से इस सड़क पर घुसते ही इंटरलॉकिंग बिछी हुई दिखाई देती है, लेकिन इस गली में अंदर घुसने पर यहां पर लगने वाले गड्ढों पर बाइक भी हिचकोले खाने लगती है। गड्ढों को बचाते हुए बाइक चलाना भी मुश्किल होता है, क्योंकि कहीं कहीं पर इंटरलॉकिंग ऊंची है तो कहीं पर नीची। पाइप लाइन बिछाने के लिए यहां पर खोदी गई सड़क में मिट्टी डाल कर इंटरलॉकिंग तो बिछा दी गई, लेकिन ठेकेदार ने मिट्टी को अच्छी तरह से नहीं दबाया। इस स्थिति में यहां पर इंटरलॉकिंग भी बैठ गई है। लोग सालों से सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम में हर साल पुरानी सड़कों पर धनराशि खर्च करने वाले अधिकारियों का ध्यान इस सड़क पर नहीं है तो कुछ लिंक गलियां भी नीचे पड़ गई हैं।

हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत जब इस सड़क के वाशिंदों से संवाद किया तो हर जुबां पर सबसे पहला था सड़क का दर्द। सड़क को दिखाते हुए लोग कहते हैं कि 20 साल हो गए हैं, लेकिन इस सड़क की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। कई बार निगम के अधिकारी यहां पर आ चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी इस सड़क को नहीं बनवाया जा रहा है। वहीं इस दौरान लिंक गलियों से निकल कर आए कुछ लोगों ने कहा कि हमारी गली तो काफी नीचे पड़ गई है। इस स्थिति में गली में से बरसात में निकलना मुश्किल हो जाता है। कई फुट पानी भर जाता है। वहीं क्षेत्र में पानी की भी समस्या है।

पानी की पाइप लाइन पड़ी है, लेकिन पानी की सप्लाई होती है तो प्रेशर काफी कम होने से लोगों को भरपूर पानी नहीं मिल पाता है तो लिंक गलियों में तो पानी की भी समस्या रहती है। इन गलियों में पाइप लाइन ही नहीं डाली गई है। इस स्थिति में इन गलियों में रहने वालों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ता है। कूड़ा एकत्रित करने वाले भी रोज नहीं पहुंचते लोगों की मानें तो डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की योजना चल रही है, लेकिन कूड़ा एकत्रित करने वाले भी हर रोज इस गली में नहीं पहुंचते हैं तो इस स्थिति में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं गलियों में नाली का पानी भरा होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे बीमारियां भी फैलने का खतरा बढ़ रहा है।

हमारे घर के सामने बगैर बरसात के पानी भरा रहता है। बच्चे परेशान होते हैं। सड़क में कई जगह पर गड्डे हो गए हैं। नालियों की नियमित सफाई न होने से नालियां भी उफनने लगती हैं।

-मुवीन अख्तर

दो दशक के करीब वक्त पहले यह सड़क बनाई गई थी। आज कई जगह से इंटरलॉकिंग दब गई है तो सड़क में जगह-जगह पर गड्ढे हो गए हैं। कम से कम नगर निगम को इस सड़क को बनवाना चाहिए।

-मो. हनीफ

सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। कई बार बुजुर्ग ठोकर खाकर गिर जाते हैं। क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई भी नहीं होती है। नालियां भी साफ नहीं होने से इनमें गंदगी भरी रहती है।

-मो. रशीद

नगर निगम द्वारा इस क्षेत्र के प्रति भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। प्रशासन को जांच करनी चाहिए कि इतने सालों में कितनी गलियां बन गई हैं कौन सी गली 15-20 साल में एक बार भी नहीं बनी है।

-कौशर अली

क्षेत्र में पाइप लाइन तो पड़ी है, लेकिन जब बिजली नहीं आती है। तभी क्षेत्र में पानी आता है। इसके चलते पानी की पूरी आपूर्ति नहीं हो पाती है तो लिंक गलियों में तो पानी की सप्लाई ही नहीं होती है।

-शानू

नालियों की सफाई न होने से नालियां उफन जाती हैं तो पानी भर जाता है। कई जगह गलियों में इंटरलॉकिंग नीची होने के कारण नालियों का पानी इनमें भरा हुआ है। इससे लोगों को परेशानी होती है।

-शहाबुद्दीन

सड़क इस कदर ऊबड़ खाबड़ स्थिति में है कि कोई सामान लेकर आएं तो ई रिक्शा वाला नहीं आता है। बीते दिनों ही रात 11 बजे शादी से एक परिवार ई रिक्शा में लौट रहा था तो गली में पलट गया। बच्चे भी उसमें दब गए।

-ज्याउल

इस क्षेत्र की समस्याओं की तरफ निगम का ध्यान नहीं है। नगर निगम को कम से कम सड़क को बनवाना चाहिए, ताकि इस ऊबड़-खाबड़ सड़क पर आवागमन में आने वाली कठिनाइयां दूर हो सकें।

-मो. चमन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।